September 28, 2024
  • होम
  • टेक
  • Flipkart का धमाकेदार ऑफर! 149 रुपये में खरीदें Realme का 128GB वाला Smartphone
Flipkart का धमाकेदार ऑफर! 149 रुपये में खरीदें Realme का 128GB वाला Smartphone

Flipkart का धमाकेदार ऑफर! 149 रुपये में खरीदें Realme का 128GB वाला Smartphone

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : July 11, 2022, 6:14 pm IST

नई दिल्ली: अगर आप एक शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो हमारे पास आपके लिए एक कमाल का ऑफर है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart को कौन नहीं जानता? जी हाँ आप Flipkart से रियलमी के 128GB के स्टोरेज वाले कमाल के स्मार्टफोन, Realme C25Y को इसकी MRP13,999 रुपये की जगह सिर्फ और सिर्फ 149 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि Flipkart पर Electronics Sale चल रही है जिसका आज यानी 11 जुलाई, 2022 को आखिरी दिन है. चलिए जानते हैं इस डील के बारे में सब कुछ…..

बेहद सस्ते में खरीदें Realme का 128GB वाला स्मार्टफोन

आपको बता दें कि Realme C25Y की मार्केट MRP13,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को Flipkart पर 14% के डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इतना ही नहीं, अगर इस स्मार्टफोन को खरीदते समय आप इसकी पेमेंट Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको इसमें 600 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा जिससे फोन की कीमत और घटकर 11,399 रुपये हो जाएगी.

ऐसे खरीदें ₹149 में

आप इस स्मार्टफोन को केवल 149 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको अपना एक पुराना स्मार्टफोन बेचना होगा. जी हाँ दरअसल फ्लिपकार्ट इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर दे रहा है जिसमें आपको अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इस शानदार न्यू स्मार्टफोन को खरीदने पर लगभग 11,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. तो ऐसे में अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिल जाता है, तो आपके लिए इस फोन की कीमत 11,499 रुपये से घटकर केवल 149 रुपये रह जाएगी.

Realme C25Y के फीचर्स

4G स्मार्टफोन

यूनीसॉक T618 प्रोसेसर

4GB RAM +128GB का इंटरनल स्टोरेज

6.5-इंच के एचडी+ डिस्प्ले

ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप

50MP का प्राइमेरी सेन्सर

8MP का एक फ्रंट कैमरा

5,000mAh की बैटरी

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags