Alert! WhatsApp का ये वर्जन कर रहा है आपका डेटा हैक, तुरंत करें डिलीट

WhatsApp Alert: आज के समय में तकरीबन हर व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में WhatsApp का इस्तेमाल करता है. ऐसे में जाहिर तौर पर आप भी WhatsApp चलाते होंगे। आपको बता दें, चैटिंग एप्लीकेशनस में से WhatsApp काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऐप है. दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही WhatsApp की लोकप्रियता के चलते स्कैमर्स भी आजकल […]

Advertisement
Alert! WhatsApp का ये वर्जन कर रहा है आपका डेटा हैक, तुरंत करें डिलीट

Amisha Singh

  • October 17, 2022 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

WhatsApp Alert: आज के समय में तकरीबन हर व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में WhatsApp का इस्तेमाल करता है. ऐसे में जाहिर तौर पर आप भी WhatsApp चलाते होंगे। आपको बता दें, चैटिंग एप्लीकेशनस में से WhatsApp काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऐप है. दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही WhatsApp की लोकप्रियता के चलते स्कैमर्स भी आजकल काफी सक्रिय हो गए हैं.

 

यही वजह है कि समय-समय पर व्हॉट्सएप से जुड़े ऑनलाइन स्कैम एंड फ्रॉड की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसे में एक बार फिर से जालसाजों की निगाह तेज़ हो गई है और ये ठग आपको कुछ लालच देकर आपका डेटा चुरा रहे हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि आप जैसे लोग इन ठगों का शिकार भी हो रहे हैं. आइये आपको समझाते हैं.

 

भूलकर भी न चलाएं ये WhatsApp

 

दरअसल इंटरनेट पर आपको व्हॉट्सऐप के कई सारे अल्टरनेटिव ऐप देखने को मिल जाते हैं। इसमें खास बात ये है कि ये एक तरीके का मोड एप्लीकेशन होता है जिसमें आपको ऑफिशियल WhatsApp से कई गुना ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि ये ऐप्स वाकई काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं. इन तरह के थर्ड-पार्टी मोड एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आपका डेटा एंड प्राइवेसी दोनों ही खतरे में रहते हैं.

 

इन WhatsApp से है खतरा!

1. WhatsApp Plus
2. WhatsApp Go
3. GBWhatsApp
4. YOWhatsApp
5. FMWhatsApp
6. WhatsApp Aero
7. OGWhatsApp
8. WhatsApp Prime
9. WhatsApp MA
10. WhatsApp Indigo

क्या कहती है रिपोर्ट?

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की एक रिपोर्ट की मानें तो इन ऐप्स के लेटेस्ट वर्जन में एक ऐसा मैलवेयर मिला है, जो आपके डिवाइस में गुपचुप तरीके से मैलवेयर को इंस्टॉल करता है जिसके बाद ये आपकी डिटेल्स एंड डेटा को पूरी तरह से एक्सेस कर लेता है.

ये वर्जन है काफी खतरनाक

आपको बता दें कि ऊपर बताए गए व्हॉट्सऐप ऐसे डुप्लिकेट वर्जन है जिनमें आपको ऑफिशियल WhatsApp के मुकाबले कई सारे गजब के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिसके चलते इन्हें बड़ी तादाद में लोग इस्तेमाल भी कर रहे हैं. ये ऐप जब आप अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो आपको पता भी नहीं चलता और ये आपके फोन का पूरा कंट्रोल एक्सेस कर लेता है.

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement