नई दिल्ली : ऑनलाइन दुनिया में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) बहुत महत्वपूर्ण है. लोग अपने खातों की सुरक्षा के लिए 2FA का उपयोग करते हैं. जीमेल से लेकर फेसबुक तक 2FA काफी समय से उपयोग हो रहा है. बता दें कि 2FA का उपयोग करने के लिए मोबाइल फोन नंबर की आवश्यकता होती है, लेकिन आज की रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि बिना फोन नंबर के जीमेल में 2FA कैसे सेट किया जाए, तो आइए जानें…..

also read

UN में छाई हॉकी वाली सरपंच नीरू, सीपीडी मीट-2024 में देश का किया प्रतिनिधित्व

बिना मोबाइल नंबर के जीमेल में ऑन कर सकते हैं 2FA

Gmail अकाउंट?

दरअसल Google ने हाल ही में बेहतर 2FA अपग्रेडेड किया है जिसके लिए फ़ोन नंबर की आवश्यकता नहीं है. इस प्रक्रिया के लिए फ़ोन नंबर के बजाय ऑथेंटिकेटर एप या हार्डवेयर सिक्योरिटी कीज की आवश्यकता होगी. बता दें कि Google अपने ब्लॉग पर इस फ़ंक्शन के बारे में जानकारी दें चूका है. अगर आप बिना फ़ोन नंबर के 2FA का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप Google प्रॉम्प्ट या सिक्योरिटी कीज विकल्प चुन सकते हैं. यदि आप गूगल प्रॉम्प्ट को चुनेंगे तो लॉगिन के दौरान उस फोन पर एक नोटिफिकेशन जाएगा जिसमें पहले से जीमेल लॉगिन है.

बिना फोन नंबर के ऐसे करें 2FA ऑन

1. किसी वेब ब्राउजर में google.com/account/about/ में जाएं.
2. यहां आपको अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करना होगा.
3. लॉगिन के बाद नेविगेशन पैनल में “Security” का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें .
4. अब “Security” में सेटिंग में जाएं और “How you sign in to Google” के ऑप्शन पर क्लिक करें .
5. अब यहां आपको “2-Step Verification” पर क्लिक करना है .
6. अब “Get Started” पर क्लिक करें और सेटिंग करें .
7. यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिनमें मोबाइल नंबर, गूगल प्रॉम्प्ट, और सिक्योरिटी कीज शामिल होंगे .

also read

Alert : सेटिंग बदलने से बढ़ जाएगी Google Chrome की स्पीड, आया नया फीचर