नई दिल्ली : स्मार्टवॉच का बाजार इन दिनों काफी व्यस्त है. देश में आए दिन नई-नई स्मार्टवॉच लॉन्च होती रहती हैं. बता दें की एक अच्छी स्मार्टवॉच की औसत कीमत कम से कम 5000 रुपये थी, तो अब आप 2500-3000 रुपये में भी एक अच्छी स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. अभी बाज़ार में कई स्मार्टवॉच हैं, लेकिन आपको कौन सी खरीदनी चाहिए? तो आइए जानें स्मार्टवॉच खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
also read
Watch: टीम इंडिया को नई जर्सी के साथ मिलेगी खास टीशर्ट? BCCI ने साझा किया वीडियो
सबसे पहली चीज जो आपको करनी चाहिए वो है अपने फोन और ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार स्मार्टवॉच चुनें. भले ही आप स्मार्टवॉच खरीदें, लेकिन हो सकता है कि आपका स्मार्टफोन सपोर्ट न करे, इसलिए सलाह दी जाती है कि खरीदने से पहले अपनी स्मार्टवॉच द्वारा समर्थित एंड्रॉइड और आईओएस वर्जन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लें. दरअसल Apple को छोड़कर अधिकांश स्मार्टवॉच Android और iOS को सपोर्ट करती हैं.
किसी भी स्मार्टवॉच की डिस्प्ले काफी महत्वपूर्ण होती है. कम कीमत वाली स्मार्टवॉच में आमतौर पर एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, हालांकि ओप्पो जैसी कंपनियां एमोलोड डिस्प्ले भी दे रही हैं. एपल और सैमसंग की स्मार्टवॉच में OLED डिस्प्ले पैनल मिलता है. बजट में आप एमोलेड डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच ले सकते हैं, हालांकि एलसीडी भी खराब नहीं है.
सेहत पर नजर रखने के लिए स्मार्टवॉच सबसे बेहतर डिवाइस है तो आपको एक ऐसी स्मार्टवॉच खरीदनी चाहिए जिसमें हेल्थ और फिटनेस को लेकर कई फीचर्स हों. वैसे तो अधिकतर स्मार्टवॉच में रनिंग, स्विमिंग, हर्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन अब ऑक्सी मीटर (SpO2) वाली स्मार्टवॉच भी कम कीमत में मिलने लगी हैं, तो बेहतर होगा कि आप ऐसी स्मार्टवॉच खरीदें जिसमें स्लिप ट्रैकिंग, हर्ट रेट मॉनिटर और ऑक्सीमीटर का सपोर्ट हो.
किसी भी स्मार्टवॉच की बैटरी उसकी जान होती है. आपके लिए बेहतर होगा कि आप किसी ऐसी स्मार्टवॉच का चयन करें जिसकी बैटरी लाइफ कम-से-कम एक सप्ताह की हो. 5,000 रुपये की रेंज में कई स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिनकी बैटरी लाइफ 20 दिनों तक की है.
अगर आप स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कनेक्टिविटी को भी चेक करें. लगभग सभी वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिल रहा है. तो ऐसे में किसी ऐसी स्मार्टवॉच को ना खरीदें जिसमें यह फीचर ना हो. इसके अलावा ब्लूटूथ का वर्जन, वाई-फाई और सिम कार्ड की कनेक्टिविटी को भी चेक करें. आजकल कम कीमत में ई-सिम वाली स्मार्टवॉच भी मिल रही हैं.
also read
आखिरकार खत्म हुआ फैंस का इंतजार, जानें कैसे खरीदे आईपीएल प्लेऑफ के टिकट
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…