• होम
  • टेक
  • Alert : सेटिंग बदलने से बढ़ जाएगी Google Chrome की स्पीड, आया नया फीचर

Alert : सेटिंग बदलने से बढ़ जाएगी Google Chrome की स्पीड, आया नया फीचर

नई दिल्ली : Google Chrome दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला वेब ब्राउज़र है. मोबाइल उपकरणों और वेब पर किसी भी अन्य की तुलना में कहीं अधिक उपयोगकर्ता हैं. बता दें कि Google Chrome में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में यूजर्स को जानकारी नहीं है. Google Chrome के साथ बड़ी समस्या […]

Google Chrome
inkhbar News
  • May 10, 2024 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली : Google Chrome दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला वेब ब्राउज़र है. मोबाइल उपकरणों और वेब पर किसी भी अन्य की तुलना में कहीं अधिक उपयोगकर्ता हैं. बता दें कि Google Chrome में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में यूजर्स को जानकारी नहीं है. Google Chrome के साथ बड़ी समस्या ये है कि जब आपके पास एक साथ कई टैब खुले होते हैं तो Chrome धीमा हो जाता है, और अब गूगल ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है.

also read

IPL 2024: विराट कोहली ने पूरे किए 600 रन, हर्षल पटेल ने बुमराह को पछाड़ किया पर्पल कैप पर कब्जा

स्पीड सेटिंग बदलने से बढ़ जाएगी

Google अब Chrome के लिए एक नए अपडेट पर काम कर रहा है. बता दें कि Google अपने Chrome ब्राउज़र में ब्राउज़र हेल्थ फीचर का टेस्टिंग कर रहा है. हालांकि इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स अपने क्रोम ब्राउजर का स्टेटस देख और मैनेज कर पाएंगे. Google को अब मेनू से “Performance” हटा देना चाहिए, हटाने के बाद “मेमोरी सेवर” और “बैटरी सेवर” जैसे फीचर्स सामने दिखेंगे.

also read

Akshaya Tritiya 2024: जानें अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते है सोना और इसके शुभ मुहूर्त

बता दें कि इसके साथ ही एक नया ऑप्शन “Browser Health” नजर आएगा जहां से यूजर्स मेमोरी और सीपीयू की परफॉरमेंस देख सकेंगे और कंट्रोल भी कर सकेंगे, वैसे आपको गूगल ने अभी तक इस फीचर की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा.