Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का कहना है कि अक्षय कुमार की ब्रांड इमेज इस नए प्रोडक्ट की टैग लाइन से भी मेल खाती है।

Advertisement
Poco India
  • January 8, 2025 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 14 hours ago

नई दिल्ली : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको इंडिया ने अपनी X7 स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च से ठीक पहले बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का कहना है कि अक्षय कुमार की ब्रांड इमेज इस नए प्रोडक्ट की टैग लाइन से भी मेल खाती है।

POCO का कैंपेन क्या है

पोको इंडिया का कहना है कि वह ‘Made off Med’ फिलॉसफी पर काम करती है। अक्षय कुमार युवाओं के बीच अपनी मास अपील के साथ-साथ पोको की इस फिलॉसफी से भी जुड़ते हैं। उनकी यह साझेदारी पोको X7 सीरीज के कैंपेन से शेयर की गई है। कंपनी ने X7 सीरीज के लिए Xceed Your Limit को अपनी टैगलाइन बनाया है।

कब लॉन्च होगी X7 सीरीज

पोको की नई X7 सीरीज 9 जनवरी 2025 को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इस फोन से कल शाम 5:30 बजे पर्दा उठाएगी। यह किफायती रेंज में एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। इस फोन में आम लोगों को 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। वहीं पोको X7 प्रो में 6550 mAh की बैटरी हो सकती है। यह बैटरी एडवांस सिलिकॉन कार्बन तकनीक पर आधारित होने की उम्मीद है। पोको की X7 सीरीज में आने वाले फोन में Xiaomi HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है, जो एंड्रॉयड बेस्ड है।

 

यह भी पढ़ें :-

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर हुआ रिलीज, लोगों ने पूछा-भाई साहब ! डायरेक्टर…

धनश्री वर्मा ने तलाक पर कहा, मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझो, नहीं तो….

सलमान की शादी न करने पर पिता सलीम खाना ने तोड़ी चुप्पी, कहा-वो महिलाओं को कन्वर्ट…

Advertisement