Reliance Jio Airtel Vodafone Idea Prepaid Plans: भारत में स्मार्टफोन का कारोबार दिन प्रतिदिन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. इस कारोबार के बढ़ने के साथ ही गांव, शहर, कस्बों में इंटरनेट की सुविधा भी अच्छी हो रही है. सुविधा बढ़ने के साथ-साथ रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में प्रतिस्पर्धा भी तेज हो चली है. यहां जानिए इन तीनों कंपनियों में सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान किसका है?
नई दिल्ली. Reliance Jio Airtel Vodafone Idea Prepaid Plans: भारत में स्मार्टफोन का कारोबार दिन प्रतिदिन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने के साथ ही टेलीकॉम कंपनियों में भी गजब की प्रतिस्पर्धा चल रही है. एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन जैसी टेलीकॉम की दिग्गज कंपनियां अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए अलग-अलग ऑफर और प्लान लेकर आ कर आ रही है. कम पैसे में ज्यादा इंटरनेट, कॉलिग और एसएमएस की सुविधा देते हुए कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. जानकारों के अनुसार ग्राहक 300 से कम के रिचार्ज पर प्रतिदिन दो जीबी इंटरनेट डाटा वाले प्लान को सबसे ज्यादा पसंद करते है. यहां हम आपको एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन के प्लान की तुलना करते हुए बता रहे है कि इन तीनों कंपनियों में से कम कीमत सबसे ज्यादा सुविधा कौन दे रहा है?
वोडाफोन-
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड करने वाली मल्टीनेशनल कंपनी वोडाफोन में प्रतिदिन दो जीबी इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस के लिए 255 रुपये का रिचार्ज प्लान है. इस प्लान के तहत निर्धारित डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम जाती है. कंपनी इस प्रीपेड प्लान के तहत 4 जी अथवा 3 जी डाटा बेनिफिट दे रही है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
एयरटेल-
लंबे समय भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रही भारती एयरटेल 28 दिनों की वैधता के साथ 249 रुपये के रिचार्ज पर प्रतिदिन दो जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा दे रही है. इस प्लान के तहत भी निर्धारित डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड कर जाती है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को एयरटेल टीवी एप की सुविधा भी मिलती है.
रिलायंस जियो-
टेलीकॉम इंडस्ट्री में आते ही भारतीय बाजार पर बड़ी तेजी से छा जाने वाले रिलायंस जियो में प्रतिदिन दो जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा के लिए 198 रुपये का रिचार्ज प्लान है. हालांकि इस प्रीपेड प्लान की सुविधा ग्राहकों को तभी मिलेगी जब वो रिलायंस जियो में प्राइम सब्सक्रिप्शन करा चुके होगे. रिलायंस जियो के नए ग्राहको को प्राइम सब्सक्रिप्शन कराने के लिए 99 रुपये का रिचार्ज कराना होता है. एक साल के लिए होने वाले इस रिचार्ज के बाद जियो अपने ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता के साथ दो जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा 198 रुपये में दे रही है.