Airtel Recharge offer: फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ एयरटेल ने शुरु किया 97 रुपये का काम्बो प्लान, जानें फायदे

Airtel Rs 97 Combo Recharge Plan offer: एयरटेल ने 97 रुपये का नया काम्बो प्लान शुरु किया है जिसमें उपभोक्ताओं को फ्री कॉलिंग और डेटा की सुविधा दी जाएगी. हालांकि ये प्लान एयरटेल के ही 99 रुपये वाले प्लान के साथ क्लैश कर रहा है.

Advertisement
Airtel Recharge offer: फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ एयरटेल ने शुरु किया 97 रुपये का काम्बो प्लान, जानें फायदे

Aanchal Pandey

  • September 14, 2018 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Airtel Rs 97 Combo Recharge Plan offer, टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 97 रुपये का एयरटेल प्रीपेड प्लान मार्केट में लाया है. इस नए प्लान में उपभोक्ताओं को फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ डेटा का भी लाभ मिलता है. बता दें कि ये प्लान वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो के प्लांस को टक्कर दे सकता है. बता दें कि एयरटेल का ये प्लान देश के अलग अलग सर्किल्स में वैलिड होगा. एयरटेल के ये प्लान उसके खुद के 99 रुपये वाले प्लान के साथ क्लैश कर रहा है.

97 रुपये के इस प्लान में उपभोक्ताओं को 21 हजार सेकेंड्स यानि कुल 350 मिनट की वॉयस कॉलिंग फ्री दी जाएगी. नेशनल रोमिंग में भी इस वॉयस कॉलिंग का फायदा उठाया जा सकता है. 97 रुपये के इस प्लान में ग्राहक को 1.5GB 3G/4G डाटा का लाभ मिलता है. इसके अलावा 200 लोकल और एसटीडी एसएमएस भी इस प्लान में शामिल हैं. 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान के भीतर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लोगों को 18 हजार मिनट वॉयस कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा.

इस प्लान के साथ क्लैश कर रहे एयरटेल के ही 99 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 10 दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा का लाभ मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ इस प्लान के भीतर दिया गया है. वहीं इसके टक्कर के रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें उपभोक्ताओं को 28 दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा का लाभ मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वायस कालिंग और कुल 300 फ्री एसएमएस का लाभ भी इसमें शामिल है.

Airtel का पोस्टपेड धमाका: 399 रुपये के प्लान पर मिल रहा 300 रुपये का डिस्काउंट, एेसे उठाएं अॉफर का फायदा

आइडिया-वोडाफोन के विलय पर रिलायंस जियो ने लिए मजे, कहा- 2016 से लोगों को जोड़ रहे हैं

Tags

Advertisement