नई दिल्ली. भारत की प्रमुख मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए खास रिचार्ड ऑफर लेकर आई है. एयरटेल के 599 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ ही भारतीय एएक्सए लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से 4 लाख रुपये का इंश्योरेंस भी मिलेगा. इस रिचार्ज की वैधता 84 दिन है. साथ ही ग्राहकों को इंश्योरेंस कवर 3 महीने के लिए मिलेगा.
एयरटेल कंपनी भारती एएक्सए लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलकर यह ऑफर लाई है. कंपनी का कहना है कि मोबाइल फोन रिचार्ज के साथ लाइफ इंश्योरेंस कवर देने का आइडिया अनोखा है. इससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित होंगे. वहीं कंपनी 599 रुपये के प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और 100 SMS के साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क) की सुविधा भी दे रही है.
कंपनी का कहना है कि यह ऑफर फिलहाल तमिलनाडु और पुदुच्चेरी के एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है. आगामी महीनों में अन्य राज्यों में भी इस ऑफर को लागू कर दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक इंश्योरेंस कवर लेने के लिए ग्राहक की आयु 18 से 54 साल के बीच होनी चाहिए. इसके लिए किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही, मेडिकल एग्जामिनेशन और इंश्योरेंस सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है. ऑफर लेने के बाद ग्राहक द्वारा आग्रह करने पर बीमा के कागज की हार्ड कॉपी दिए गए पते पर डिलीवर कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि भारत के मोबाइल नेटवर्क मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद से ही एयरटेल समेत अन्य कंपनियों के मार्केट शेयर में काफी गिरावट आई है. इसको देखते हुए एयरटेल तरह-तरह के नए प्रकार के ऑफर्स लाकर ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रहा है.
Vodafone Rs 225 Plan: वोडाफोन के 225 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहको को मिलेगा 70 जीबी डेटा
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…