नई दिल्ली. टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पांच नए प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान की की कीमत 178 रुपये से 559 रुपये के बीच है. इन पैक्स में कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमस के अलावा डेटा भी ऑफर दे रही है. इन सभी प्लान की कीमत 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये है. बता दें कि ये पैक सिम खरीदते समय कंपनी के स्टोर या फिर माई एयरटेल एप और वेबसाइस के रिचार्ज कराया जा सकता है.
एयरटेल के फर्स्ट-टाइम यूजर्स के लिए 178 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और आउटगोइंग रोमिंग कॉल्स , 100 एसएमएस हर दिन व 28 दिन की वैलिडिटी, 1 जीबी 3 जीबी/4जी डेटा हर दिन दिया जा रहा है. इसके अलावा 229 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, मुफ्त नैशनल रोमिंग और 100 एसएमएस हर रोज, 1.4 जीबी डेटा हर दिन के साथ 28 दिन की वेलिडिटी दी जा रही है. वहीं 344 रुपये वाले पैक में में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और आउटगोइंग रोमिंग , 2 जीबी डेटा हर दिन की सुविधा दी गई है. इसमें हर रोज 100 एसएमएस के अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी है.
एयरटेल के 495 रुपये के रिचार्ज की वैलिडिटी 84 दिन है जबकि 559 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 90 दिन है. दोनों ही पैक में 1.4 जीबी डेटा हर रोज, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग आउटगोइंग कॉल्स व 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं.
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…