Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Airtel ने पेश किया 300Mbps अल्ट्रा फास्ट स्पीड वाला, मिलेगा 1200GB डाटा

Airtel ने पेश किया 300Mbps अल्ट्रा फास्ट स्पीड वाला, मिलेगा 1200GB डाटा

भारतीय दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को लुभाने करने के लिए सुपर फास्ट होम ब्रॉ़डबैंड प्लान की शुरुआत की है. कंपनी ने अपने ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए इसे हाई स्पीड के साथ लॉन्च किया है. एयरटेल का 300mbps वाला प्लान

Advertisement
  • April 10, 2018 2:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. एयरटेल ब्रॉडबैंड की अपार सफलता के बाद टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को 300Mbps अल्ट्रा फास्ट स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने यह प्लान उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है, जो हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा चाहते हैं. इस प्लान के लिए एयरटेल यूजर्स को हर महीने 2,199 रुपये खर्च करने होंगे.

इस प्लान की लॉन्चिंग के समय कंपनी ने दावा किया कि इस इंटरनेट प्लान के अंतर्गत उपभोक्ताओं को 300mbps तक की स्पीड मिलेगी. एयरटेल का यह 300Mbps का ब्रॉडबैंड प्लान 2199 रुपये के मासिक शुल्क पर आता है. इसके तहत 1200GB अल्ट्रा हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा जिसमें अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग भी शामिल है.

एयरटेल 300Mbps स्पीड वाले प्लान की उपब्धता लोकेशन पर निर्भर करेगी. इसके लिए एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर देखना होगा कि 300Mbps वाला प्लान आपके एरिया में उपलब्ध है या नहीं. जिसमें 1200 जीबी डेटा और लैंडलाइन के जरिए लोकल-एसटीडी कॉल दी जाती है. एयरटेल के कस्टमर्स को इसके साथ ही विंक म्यूजिक, एयरटेल टीवी साथ ही एमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. कंपनी का कहना है कि विंक म्यूजिक में 3 मिलियन से ज्यादा गाने हैं, जबकि एयरटेल टीवी में 350 से ज्यादा लाइव चैनल्स हैं और इसमें 10 हजार से ज्यादा फिल्में और सीरियल हैं.

बता दें कि एयरटेल देश का दूसरे नंबर का फिक्स्ड लाइन ब्रांडेंड सर्विस प्रोवाइडर है. एयटेल होम ब्रॉडबैंड और फिक्स्ड लाइन सर्विस देश के 89 शहरों में देता है. एयरटेल के मुताबिक डेटा रॉल ऑवर प्लान की भी शुरुआत की गई है. जिसके तहत महीने भर मे तय किया गया डेटा यूज नहीं किया तो वो डेटा अगले महीने जोड़ दिया जाएगा.

रिलायंस जियो का पेमेंट बैंक शुरू, 1 लाख रुपए तक करा सकते हैं जमा

भारती एयरटेल का धमाका, यूजर्स को फ्री मिल रहा है 30GB डेटा

Tags

Advertisement