• होम
  • टेक
  • Airtel दे रहा है इन राज्यों में फ्री डेटा प्लान, जल्दी ले कही देर न हो जाएं

Airtel दे रहा है इन राज्यों में फ्री डेटा प्लान, जल्दी ले कही देर न हो जाएं

नई दिल्ली: एयरटेल ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया के बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है। इस पहल के तहत मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा के बाढ़ पीड़ित इलाकों में एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 1.5GB मुफ्त डेटा और कॉलिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है। भारी बारिश और बाढ़ […]

Airtel Free Data Plan
inkhbar News
  • August 25, 2024 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: एयरटेल ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया के बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है। इस पहल के तहत मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा के बाढ़ पीड़ित इलाकों में एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 1.5GB मुफ्त डेटा और कॉलिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण इन क्षेत्रों में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोगों को संचार में मुश्किल हो रही है।

चार दिनों के लिए लागू

एयरटेल का यह खास ऑफर चार दिनों के लिए लागू रहेगा, जिससे पीड़ित लोग बिना रिचार्ज की चिंता किए अपने परिवार, रिश्तेदारों या प्रशासन से संपर्क कर सकेंगे। इस राहत पैकेज के तहत कंपनी ने पोस्टपेड ग्राहकों को भी राहत दी है। एयरटेल ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए बिल भुगतान की अंतिम तिथि को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है, जिससे वे बगैर किसी मुश्किल के अपने बिल का भुगतान कर सकेंगे। इसके साथ ही, एयरटेल ने त्रिपुरा में इंट्रा-सर्किल रोमिंग (Intra-Circle Roaming) सेवा भी शुरू की है। इस सेवा के जरिए कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में दूसरे नेटवर्क का उपयोग कर कॉलिंग की जा सकेगी, जिससे पीड़ित लोगों को संचार में किसी भी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बाढ़ प्रभावित राज्य

ऑफर्स नॉर्थ-ईस्ट

एयरटेल की इस पहल का उद्देश्य बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राहत पहुंचाना है, ताकि वे इस आपदा के समय में अपने प्रियजनों और प्रशासन के साथ जुड़े रह सकें। एयरटेल के ये खास ऑफर्स नॉर्थ-ईस्ट के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए संचार व्यवस्था को सुचारू रखने में मददगार साबित होंगे।

यह भी पढ़ें:  Samsung के फोनों पर 6,000 रुपए तक का डिस्काउंट, अब हर कोई ले पाएगा स्मार्टफोन