Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Airtel Digital Tv DTH New Packs: एयरटेल डिजिटल टीवी ने एचडी, एसडी सब्सक्रइबर्स के लिए लॉन्ग टर्म डीटीएच प्लान का किया ऐलान, मिलेंगे ये फायदे

Airtel Digital Tv DTH New Packs: एयरटेल डिजिटल टीवी ने एचडी, एसडी सब्सक्रइबर्स के लिए लॉन्ग टर्म डीटीएच प्लान का किया ऐलान, मिलेंगे ये फायदे

Airtel Digital Tv DTH New Packs: एयरटेल डिजिटल टीवी ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए नए आकर्षक ऑफर्स के साथ 6 नए लॉन्ग टर्म डीटीएच पैक लॉन्च किए हैं. जिनमें हिंदी वैल्यू एसडी पैक, अल्टीमेट धमाका पैक (यूडीपी) एसडी, गुजरात वैल्यू स्पोर्ट्स एसडी, गुजरात वैल्यू एचडी, गुजरात मेगा एसडी और गुजरात मेगा एचडी पैक शामिल हैं.

Advertisement
Airtel Digital Tv DTH New Packs
  • May 25, 2019 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एयरटेल डिजिटल टीवी ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 6 नए लॉन्ग टर्म डीटीएच पैक लॉन्च किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इनमें कुछ पैक एसडी, एचडी दोनों सब्सक्राइबर्स के लिए हैं वहीं कुछ पैक केवल एसडी सब्सक्राइबर्स के लिए है. एयरटेल डिजिटल के सब्सक्राइबर्स इन सभी पैक्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, आधिकारिक ऐप या कस्टमर केयर के जरिए ले सकते हैं. एयटेल डिजिटल टीवी लॉन्ग टर्म पैक में हिंदी वैल्यू एसडी पैक, अल्टीमेट धमाका पैक (यूडीपी) एसडी, गुजरात वैल्यू स्पोर्ट्स एसडी, गुजरात वैल्यू एचडी, गुजरात मेगा एसडी और गुजरात मेगा एचडी पैक शामिल हैं.

नए एयरटेल डिजिटल टीवी पैक को दो वैधता विकल्पों के साथ लॉन्च किया गय है – 6 महीने + 15 दिन मुफ़्त और 11 महीने + एक महीने मुफ़्त. यूडीपी पैक केवल 6 महीने या 12 महीने के लिए वैध है और इसमें कोई निःशुल्क अवधि शामिल नहीं है. नए पैक को टेलीकॉम टॉक द्वारा देखा गया.हिंदी वेल्यू पैक और अलटीमेट धमाका पैक केवल एसडी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. गुजरात मूल्य खेल और गुजरात मेगा पैक दोनों एचडी और एसडी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. एयरटेल डिजिटल टीवी दूसरे डीटीएच कनेक्शन को रिचार्ज करने के लिए डिस्काइंट भी देगा.

इस बीच, एयरटेल डिजिटल टीवी के एक प्रतियोगी टाटा स्काई ने देश में अपने एचडी और एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमतो में कटौती की है. टाटा स्काई के सेट- बॉक्स को अब 1,800 रुरये में खरीदा जा सकता हैं. वहीं इसके एसडी सेट-टॉप बॉक्स के लिए अब 1,600 रुपये चुकाने होंगे. एयरटेल डिजिटल टीवी पहले ही अपना एचडी सेट-टॉप बॉक्स को 1,800 रुपये और एसडी सेट-टॉप बॉक्स 1,650 रुपये में दे रही है.

RRB Group C ALP Technician Exam 2019: आरआरबी ग्रुप सी एएलपी तकनीकी पद परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, www.rrbcdg.gov.in से करें डाउनलोड

RRB Group C ALP Technician Exam 2019: आरआरबी ग्रुप सी एएलपी तकनीकी पद परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, www.rrbcdg.gov.in से करें डाउनलोड

Tags

Advertisement