Advertisement

Jio से सस्ती होगी Airtel की 5G सर्विस? कंपनी का प्लान आया सामने

नई दिल्ली : 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब पूरे देश को इंतज़ार है कंपनियों द्वारा 5G प्लान का ऐलान करने का. इस कड़ी में अब तक जियो और एयरटेल ने 5G नेटवर्क लॉन्चिंग की प्रक्रिया में तेज और सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कंपनी एयरटेल इस मामले में तेज दिखाई दे रही है. […]

Advertisement
Jio से सस्ती होगी Airtel की 5G सर्विस? कंपनी का प्लान आया सामने
  • August 23, 2022 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब पूरे देश को इंतज़ार है कंपनियों द्वारा 5G प्लान का ऐलान करने का. इस कड़ी में अब तक जियो और एयरटेल ने 5G नेटवर्क लॉन्चिंग की प्रक्रिया में तेज और सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कंपनी एयरटेल इस मामले में तेज दिखाई दे रही है. जहां कंपनी इस महीने से ही अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है. बता दें, पहले ही कंपनी इस बारे में बात कर चुकी है कि 5G सर्विस रोलआउट की शुरुआत इसी साल अगस्त में होगी.

कब आएंगे प्लान्स?

हालांकि अब तक Airtel 5G Launch की डेट कंफर्म नहीं है. एयरटेल के वीपी (वायस चेयरमैन) अखिल गुप्ता ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में एयरटेल प्लान्स की जानकारी दी है. उन्होंने प्लान्स की कीमत पर खुलकर तो कुछ नहीं बताया है लेकिन प्राइस का हिंट जरूर दिया है. अखिल कहते हैं, ‘ ऐसा हो सकता है कि Airtel अपने कंज्यूमर्स से 5G के लिए प्रीमियम चार्ज ना ले, लेकिन इस सर्विस को हाई-प्राइस्ड टैरिफ प्लान्स के साथ प्रोवाइड करवाया जा सकता है.’

ये हो सकती है प्लान्स की कीमत

जानकारी के अनुसार कंपनी शुरुआत में ही 5G सर्विस को हायर प्लान्स ऑफर करेगी. जिससे एयरटेल आसानी से ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) के टार्गेट को हासिल कर पाए. बता दें, वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का ARPU 183 रुपये था. 5G प्लान की कीमतों में इजाफा और महंगे प्लान की वजह से कंपनी का ARPU आसानी से 200 रुपये पहुंच जाएगा. कंपनी ने पिछले साल के अंत में ही कीमतों को बढ़ाया था. जिसके बाद उनका ARPU 20 प्रतिशत से बढ़कर 25 परसेंट हो गया था. बता दें, फिलहाल एयरटेल का ARPU इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है. अब कंपनी के 5G लॉन्च के साथ ही ARPU को और बेहतर उछाल मिलेगा. Airtel ने 900 MHz (n8), 1800 MHz (n3), 2100MHz (n1), 3300 MHz (n78) और 26 GHz (n258 mm Wave) 5G बैंड्स को खरीदा है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement