नई दिल्ली. बुधवार को एप्पल ने आईफोन के तीन नए मॉडल्स iPhone XS, iPhone XS Max, औक iPhone XR लॉन्च किए हैं. ऐसे में आईफोन के पुराने मॉडल्स में भारी गिरावट आ गई है. 32 जीबी आईफोन 6 S की कीमत अब 29,900 रुपये हो गई है जबकि बड़ा डिस्प्ले पसंद करने वालों के लिए आईफोन 6एस प्लस का विकल्प है जो अब 34,900 रुपये की सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता.
iPhone SE, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, और iPhone X की कीमतों में आईफोन वेबसाइट पर भी कटौती की गई. अमेरिका में बंद किए जा चुके इन सभी फोनों में से सिर्फ SE वर्जन को ही भारत बंद किया गया है. बाकी सभी वर्जन अब भी भारत में बिक रहे हैं और इनकी कीमतें भी कम हैं.
64 जीबी वेरिएंट में आ रहे आईफोन X की कीमत पिछले साल 91,900 रुपये थी. वहीं 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,06,900 रुपये है. बता दें कि बीते साल भी आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की कीमतें कम की गई थीं. iPhone 8 के 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है तो वहीं iPhone 8 के 256 GB वाले स्टोरेज की कीमत 74,900 रुपये हैं. इससे पहले 12 सितंबर को कीमतों में कटौती हुई थी तब कीमतें क्रमश: 67,940 रुपये और 81,500 रुपये थीं.
आईफोन 7- 32जीबी अब 39,900 रुपये में उपलब्ध है जबकि पहले ये 52,370 रुपये की कीमत पर था. वहीं आईफोन 7 128 जीबी 49,900 रुपये में उपलब्ध है जबकि पहले ये 61,560 रुपये पर था. आईफोन 7 प्लस 32 जीबी की ताजा कीमत 49,900 रुपये है जबकि पहले ये 62,840 रुपये थी. 128 जीबी वेरिएंट में ये फोन 59,900 रुपये पर मिल रहा है जबकि पहले इसकी कीमत 72,060 रुपये थी. आईफोन 6S 32 जीबी वेरिएंट में 29,900 रुपये में अब मिल रहा है जबकि पहले ये 42,900 रुपये का था.आईफोन 6एस 128 जीबी पहले 52, 240 रुपये का था लेकिन अब इसकी कीमत 39,900 रुपये हो गई है. इसके अलावा आईफोन 6एस प्लस 128 जीबी अब 44,900 रुपये की कीमत पर बिक रहा है जबकि पहले इसकी कीमत 61,450 रुपये थी.
एप्पल iPhone Xs, iPhone Xs max और iPhone Xr लॉन्च, ये होगी कीमत और फीचर्स
एप्पल iPhone Xs, iPhone Xs max, और iPhone Xr लॉन्च, जानें भारत में कब शुरू होगी बिक्री
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…