नई दिल्ली. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के राफेल डील पर खुलासे के बाद भारतीय राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. फ्रांस्वा ओलांद ने फ्रैंच मीडिया हाउस मीडियापोस्ट को दिए इंटरव्यू में राफेल डील के बारे में भी जानकारी दी. ओलांद ने कहा कि राफेल डील में अनिल अंबानी की रिलायंस के लिए भारत की तरफ से अप्रोच किया गया था. अनिल अंबानी की रिलायंस को हमने नहीं चुना. हमें बोला गया था और हमारे पास इसके सिवाय कोई विकल्प नहीं था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफरातफरी का माहौल नजर आ रहा है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #Mera_PM_Chor_Hai ट्रैंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के नेता लगातार ट्वीट कर रहे हैं. दोपहर बाद तक #Mera_PM_Chor_Hai पहले नंबर पर ट्रैंडिंग में है. इस ट्रेंड के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए #RahulKaPuraKhandanChor ट्रेंड करा दिया है.
बता दें कि फ्रांस्वा ओलांद ने स्थानीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि राफेल डील में अनिल अंबानी की रिलायंस को भारत द्वारा चुना गया था. इसके बाद भारत की विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे समय से राफेल डील पर सवाल उठा रहे हैं. वे कई बार कह चुके हैं कि पीएम ने अपने करीबी उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए राफेल डील तीन गुना कीमत पर की. राहुल गांधी सीधे तौर पर अनिल अंबानी को इस डील से फायदा पहुंचाने के आरोप केंद्र सरकार पर लगाते रहे हैं.
आम आदमी पार्टी, राजद, टीएमसी आदि पार्टियों ने भी फ्रांस्वा ओलांद के बयान पर तीखे सवाल दागे हैं. अरविंद केजरीवाल ने PM से तीन सवाल दागे हैं. 1. आपने ये ठेका अनिल अम्बानी को ही क्यों दिलवाया? और किसी को क्यों नहीं? 2. अनिल अम्बानी ने कहा है कि उनके आपके साथ व्यक्तिगत सम्बंध हैं।क्या ये सम्बंध व्यवसायिक भी हैं? 3. राफ़ेल घोटाले का पैसा किसकी जेब में गया- आपकी, भाजपा की या किसी अन्य की? इसके अलावा ट्विटर पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, टारगेट पूरा न करने पर जैसा किसी सेल्समैन के साथ होता है,…
राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 22 वर्षीय युवक पर उसके समलैंगिक साथी ने धारदार…
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने…
दिल्ली में सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर की गई है।
आग से अमेरिका को अब तक 13 लाख करोड़ रूपये का नुकसान हो चुका है।…
आज संगम तट का दृश्य अत्यंत दिव्य, भव्य और अलौकिक लग रहा है. हर जगह…