Advertisement
  • होम
  • टेक
  • राफेल डील पर पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद ट्विटर पर भिड़े बीजेपी- आप और कांग्रेस

राफेल डील पर पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद ट्विटर पर भिड़े बीजेपी- आप और कांग्रेस

राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद भारतीय राजनीति में भूचाल आया हुआ है. ओलांद ने बयान में कहा कि राफेल की ऑफसेट डील के लिए अनिल अंबानी की रिलायंस का नाम भारत की तरफ से आया था. इसके बाद ट्विटर पर #Mera_PM_Chor_Hai नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के नेता ट्वीट कर रहे हैं. इसके बाद बीजेपी की तरफ से #RahulKaPuraKhandanChor ट्रेंड में नंबर वन पर आ गया है.

Advertisement
Twitter Trend mera pm chor hai
  • September 22, 2018 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के राफेल डील पर खुलासे के बाद भारतीय राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. फ्रांस्वा ओलांद ने फ्रैंच मीडिया हाउस मीडियापोस्ट को दिए इंटरव्यू में राफेल डील के बारे में भी जानकारी दी. ओलांद ने कहा कि राफेल डील में अनिल अंबानी की रिलायंस के लिए भारत की तरफ से अप्रोच किया गया था. अनिल अंबानी की रिलायंस को हमने नहीं चुना. हमें बोला गया था और हमारे पास इसके सिवाय कोई विकल्प नहीं था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफरातफरी का माहौल नजर आ रहा है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #Mera_PM_Chor_Hai ट्रैंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के नेता लगातार ट्वीट कर रहे हैं.  दोपहर बाद तक #Mera_PM_Chor_Hai पहले नंबर पर ट्रैंडिंग में है. इस ट्रेंड के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए #RahulKaPuraKhandanChor ट्रेंड करा दिया है. 

बता दें कि फ्रांस्वा ओलांद ने स्थानीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि राफेल डील में अनिल अंबानी की रिलायंस को भारत द्वारा चुना गया था. इसके बाद भारत की विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे समय से राफेल डील पर सवाल उठा रहे हैं. वे कई बार कह चुके हैं कि पीएम ने अपने करीबी उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए राफेल डील तीन गुना कीमत पर की. राहुल गांधी सीधे तौर पर अनिल अंबानी को इस डील से फायदा पहुंचाने के आरोप केंद्र सरकार पर लगाते रहे हैं.

आम आदमी पार्टी, राजद, टीएमसी आदि पार्टियों ने भी फ्रांस्वा ओलांद के बयान पर तीखे सवाल दागे हैं. अरविंद केजरीवाल ने PM से तीन सवाल दागे हैं.  1. आपने ये ठेका अनिल अम्बानी को ही क्यों दिलवाया? और किसी को क्यों नहीं? 2. अनिल अम्बानी ने कहा है कि उनके आपके साथ व्यक्तिगत सम्बंध हैं।क्या ये सम्बंध व्यवसायिक भी हैं? 3. राफ़ेल घोटाले का पैसा किसकी जेब में गया- आपकी, भाजपा की या किसी अन्य की? इसके अलावा ट्विटर पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. 

https://twitter.com/Gobhijee/status/1043462197920387072

https://twitter.com/piyushakak4/status/1043416543294500864

https://twitter.com/vikrameffects/status/1043418166624432128

फिर बोले पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद- राफेल डील के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने ही दिया था रिलायंस डिफेंस का नाम

राफेल विवाद पर बोले राहुल गांधी- पीएम नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी ने सेना पर 130 हजार करोड़ की सर्जिकल स्ट्राइक कर दी

Tags

Advertisement