Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Paytm वॉलेट बंद होने के बाद IRCTC की इन सुविधाओं के जरिए करें टिकट बुकिंग

Paytm वॉलेट बंद होने के बाद IRCTC की इन सुविधाओं के जरिए करें टिकट बुकिंग

नई दिल्ली। जब से पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) बंद होने की खबर आई है, तब से आम लोगों के मन में कई प्रकार के प्रश्न उठ रहे हैं। कई लोग यह सोचकर परेशान हैं कि पहले टिकट बुक करने के लिए पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) में पैसे डालकर आसानी से भुगतान किया जाता था, लेकिन […]

Advertisement
After closure of Paytm wallet, book tickets through these facilities of IRCTC
  • February 4, 2024 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। जब से पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) बंद होने की खबर आई है, तब से आम लोगों के मन में कई प्रकार के प्रश्न उठ रहे हैं। कई लोग यह सोचकर परेशान हैं कि पहले टिकट बुक करने के लिए पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) में पैसे डालकर आसानी से भुगतान किया जाता था, लेकिन अब क्या ये संभव है? और अगर नहीं, तो इसके लिए दूसरा विकल्प क्या है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।

आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं। आईआरसीटीसी द्वारा ई-वॉलेट सेवा प्रदान की जाती है। इसका इस्तेमाल तत्काल टिकट सहित ट्रेन टिकट बुक करने के लिए, भुगतान विधियों में से एक के रूप में होता है।

आईआरसीटीसी (IRCTC) ईवॉलेट की विशेषताएं

  • इसमें प्रति टिकट कोई भुगतान गेट-वे शुल्क नहीं लगता।
  • वॉलेट टॉप-अप ऑनलाइन किया जा सकता है।
  • किसी विशेष बैंक के नेटवर्क पर निर्भरता समाप्त होती है।
  • वहीं टिकट रद्द होने की स्थिति में, रिफंड राशि अगले दिन आईआरसीटीसी ई-वॉलेट खाते में जमा हो जाती है।
  • IRCTC ईवॉलेट ऐप पर लेनदेन की हिस्ट्री, वॉलेट भुगतान हिस्ट्री और लेनदेन पासवर्ड सुरक्षा सुविधाएं भी दी जाती हैं।

सुरक्षित है लेनदेन

IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, आईआरसीटीसी एक लेनदेन पासवर्ड/पिन नंबर प्रदान करके आईआरसीटीसी ईवॉलेट के माध्यम से सुरक्षित बुकिंग प्रदान करता है, जिसे आईआरसीटीसी ईवॉलेट के माध्यम से की गई प्रत्येक बुकिंग के लिए दर्ज करना जरूरी होता है। साथ ही जब कोई बैंक ऑफ़लाइन हो जाता है, तब भी आप अपने आईआरसीटीसी ई-वॉलेट से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Facebook के 20 साल बेमिसाल, जानें कैसा रहा अब तक का सफर

Advertisement