Gemini: गूगल ने जारी किया Google Gemini ऐप, सिर्फ ये लोग ही कर सकेंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली: कुछ ही दिन पहले बार्ड से Gemini नाम बदलने के बाद, Google ने आखिरकार Google Gemini एप जारी करना शुरू कर दिया है. भारत में एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए Google Gemini का रोलआउट पहले ही शुरू हो चुका है, लेकिन iOS उपयोगकर्ताओं को इस ऐप के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि Google ने अभी तक ये घोषणा नहीं की है कि वो iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए Google Gemini ऐप कब जारी करेगा.

150 देशों में हुआ लॉन्च Google Gemini

जेमिनी डिफॉल्ट असिस्टेंट

गूगल सपोर्ट पेज पर मौजूद जानकारी के अनुसार Google Gemini एप्लिकेशन को भारत समेत 150 देशों में जारी किया गया है, और जेमिनी ऐप फिलहाल अंग्रेजी, कोरियाई और जापानी भाषा में उपलब्ध है. बता दें कि iPhone उपयोगकर्ता ऐप के माध्यम से Google जेमिनी का उपयोग नहीं कर सकते हैं, और Google ऐप Google जेमिनी तक पहुंच प्रदान करता है जिसका उपयोग iPhone उपयोगकर्ता भी कर सकते हैं. Google जेमिनी 8 फरवरी को जारी किया गया था, लेकिन बिक्री अमेरिका तक ही सीमित थी. जेमिनी ऐप के लिए कम से कम 4GB रैम वाला फ़ोन आवश्यक है.

जेमिनी को डिफॉल्ट असिस्टेंट बना सकते है.

1. सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं, और फिर Google Gemini टाइप करके सर्च करें.
2. अब आप Gemini एप को इंस्टॉल करें.
3. इसके बाद Gemini एप को ओपन करें और Get started पर टच करें.
4. इसके बाद पॉलिसी को एक्सेप्ट करें.
5. अब आप इसे उपयोग कर सकते हैं और फिर अपने सवाल भी पूछ सकते हैं.
6. Gemini को डिफॉल्ट असिस्टेंट बनाने के लिए राइट साइड में टॉप पर दिख रही प्रोफाइल पिक्चर को क्लिक करें, और अब Settings में जाएं.
7. अब Digital assistants from Google पर क्लिक करें.
8. बाद में आप चाहें तो इसे इसी तरह डिफॉल्ट से दुबारा हटा भी सकते हैं.

जानें क्या है Google Gemini

ओपनएआई के चैटजीपीटी की तरह गूगल जेमिनी भी एक एआई चैट टूल है. गूगल ने जेमिनी के बारे में कहा कि ये एक नए युग की शुरुआत है, और इसका प्रत्यक्ष प्रतियोगी OpenAI का सबसे लेटेस्ट एआई टूल GPT-4 है. हालांकि Google का जेमिनी मल्टीमॉडल AI और कोर AI का संयोजन है, और कहा जाता है कि जेमिनी को प्रोग्रामिंग में महारत हासिल है, और ये अपने प्रतिस्पर्धियों से दोगुना तेज़ है. साथ ही बाज़ार में उपलब्ध AI-संचालित मॉडलों की तुलना में इसका प्रदर्शन 85% अधिक है.

Elon Musk की कंपनी X के रिपोर्ट में जानें क्या हुआ है खुलासा

Tags

bard aigemini aigemini appGooglegoogle bardGoogle gemini aigoogle gemini ai appgoogle gemini appindia news inkhabarMobile Apps
विज्ञापन