वेबसाइट पर Ads कर रहे हैं लोगों का मूड खराब, Google Chrome की इन सेटिंग्स से तुरंत पाएं छुटकारा Ads on website are spoiling people's mood, get rid of these settings of Google Chrome immediately
नई दिल्ली: Google Chrome खोलते हैं तो ढेर सारे Ads दिखने लगते हैं. अगर आप कुछ देखने बैठ जाएं तो Ads की वजह से पूरा मूड खराब हो जाता है. Ads से छुटकारा पाने के लिए आपको वेबसाइट की सेटिंग्स में जाकर कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यह फीचर रीडर मोड फीचर है, जिसमें आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इस फीचर में आपको किसी भी वेबसाइट को पढ़ने में आसान लेआउट में बदलने का विकल्प मिलता है. रीडर मोड सुविधा में परेशान करने वाले Ads हटा दिए जाते हैं. रीडर मोड में आपको कई अन्य ऑप्शन भी मिलते हैं, जिससे आप कंटेंट पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
रीडर मोड का चयन करने के बाद, आपको अपनी स्क्रीन पर टेक्स्ट दिखाई देगा. आपके लिए एक बड़ी बात यह होगी कि इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार फॉन्ट साइज भी बदल सकते हैं. इसके अलावा थीम बदलने का भी विकल्प दिया गया है. आप चाहें तो स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट को वॉयस नोट की तरह भी सुन सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको क्रोम खोलकर वेबसाइट पर जाना होगा
स्टेप 2. वेबसाइट खोलने के बाद स्क्रीन के ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करें
स्टेप 3. यहां आपको सबसे नीचे More Tools लिखा हुआ दिखेगा
स्टेप 4. जब आप More Tools पर क्लिक करेंगे तो आपको रीडिंग मोड दिखाई देगा
स्टेप 5. आप यहां दिखाए गए विकल्पों में से रीडर मोड चुन सकते हैं
Also read…