पुराने स्मार्टफोन का स्लो हो जाना आम बात है। कई बार ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट न होने की वजह से फोन की स्पीड धीमी हो जाती है या कई बार स्टोरेज फुल होने की वजह से ऐसी समस्या आती है। कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से पुराना फोन भी सुपरफास्ट चलने लगेगा।
नई दिल्ली: पुराने स्मार्टफोन का स्लो हो जाना आम बात है। कई बार ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट न होने की वजह से फोन की स्पीड धीमी हो जाती है या कई बार स्टोरेज फुल होने की वजह से ऐसी समस्या आती है। स्लो फोन को चलाना काफी परेशानी भरा काम लगता है और जो काम चुटकियों में हो सकता है, उसमें भी देरी हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से पुराना फोन भी सुपरफास्ट चलने लगेगा।
स्लो फोन की स्पीड तेज करने का सबसे आसान तरीका है उसे रीस्टार्ट करना। दरअसल, फोन को रीस्टार्ट करने से मेमोरी क्लियर हो जाती है और बैकग्राउंड में चल रहे सभी ऐप और प्रोसेस बंद हो जाते हैं। इससे फोन कुछ समय के लिए तेज चलता है।
अगर आपका फोन स्लो है, तो इसका एक कारण उसमें ज्यादा ऐप का होना भी हो सकता है। ऐसे में आप उन ऐप को डिलीट कर सकते हैं, जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते। ऐसा करने से फोन की स्टोरेज भी खाली रहेगी और बैकग्राउंड में चलते हुए ये ऐप प्रोसेसिंग पावर को प्रभावित नहीं करेंगे। फोन की स्पीड बढ़ाने का यह एक और तरीका है।
गैर-ज़रूरी ऐप्स को हटाने के बाद अब आपके फ़ोन में सिर्फ़ वही ऐप्स बचे हैं, जिनकी आपको नियमित रूप से ज़रूरत होती है. अब इन सभी ऐप्स को अपडेट करें. अपडेट करने से ऐप्स में मौजूद बग दूर हो जाते हैं और उन्हें इस्तेमाल करने का अनुभव भी बेहतर होता है.
भरी हुई स्टोरेज का असर फ़ोन की स्पीड पर भी पड़ता है. अपने फ़ोन के हर फ़ोल्डर को देखें और उन फ़ाइलों, फ़ोटो या वीडियो को डिलीट करें जिनकी ज़रूरत नहीं है. ध्यान रखें कि इस दौरान कोई भी ज़रूरी फ़ाइल, फ़ोटो या स्क्रीनशॉट डिलीट न हो. आप कैशे क्लियर करके भी अपने फ़ोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-