Advertisement
  • होम
  • टेक
  • फोन में एक छोटी सी सेटिंग आपके ईयरबड्स के पैसे बचा सकती है

फोन में एक छोटी सी सेटिंग आपके ईयरबड्स के पैसे बचा सकती है

कई बार ईयरबड्स फोन से कनेक्ट नहीं होते, ऐसी स्थिति में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि ईयरबड्स बदल दिया जाए। अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति हो रही है, तो आपको ईयरबड्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisement
How do i fix the bluetooth pairing problem
  • November 18, 2024 11:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : कई बार ईयरबड्स फोन से कनेक्ट नहीं होते, ऐसी स्थिति में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि ईयरबड्स बदल दिया जाए। अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति हो रही है, तो आपको ईयरबड्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके ईयरबड्स बिल्कुल नए बड्स की तरह काम करेंगे। ये कैसे होगा? इसके लिए आपको बस अपने फोन में एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी।

इन स्टेप्स को फॉलो करें

  1. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बस अपने स्मार्टफोन में सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और एडिशनल सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  3. एडिशनल सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आप थोड़ा नीचे जाएंगे तो डेवलपर ऑप्शन दिखेगा।
  4. डेवलपर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब यहां थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपके सामने ब्लूटूथ की कुछ सेटिंग्स दिखेंगी।
  6. इन सेटिंग्स को ध्यान से पढ़ें, जैसे अगर आप मैक्सिमम कनेक्टेड ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस के ऑप्शन पर जाएंगे तो आपको दिखेगा कि आप कितने डिवाइस से कनेक्ट हैं।
  7. आप इस सेटिंग को कस्टमाइज कर सकते हैं।
  8. अगर इसमें एक डिवाइस का ऑप्शन ऑन है तो 5 ऑडियो डिवाइस पर क्लिक करें। क्लियर साउंड के लिए करें ये सेटिंग

इसके अलावा अगर आपके ईयरबड्स से ठीक से आवाज नहीं आ रही है और आपके ईयरबड्स HD ऑडियो को सपोर्ट करते हैं तो ये सेटिंग करें, यहां आपको HD ऑडियो का टॉगल दिखाई देगा, इसे इनेबल कर दें। इससे आपके फोन में क्लियर आवाज आने लगेगी।कई बार ईयरबड्स में गंदगी की वजह से आवाज ठीक से नहीं आती, ऐसे में ईयरबड्स को साफ करना बहुत जरूरी है। ईयरबड्स में खराब आवाज आने के पीछे कई कारण होते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

मोहम्मद शमी करेंगे जोरदार Comeback, खुद को परखने में जुटे

Advertisement