नई दिल्ली. दुनिया भर में हैकिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैकर्स ने 16 विभिन्न वेबसाइट्स के 617 मिलियन यूजर्स का डाटा चुराकर डार्क वेब पर बेचने के लिए डाल दिया है. द रजिस्टर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन वेबसाइट्स को हैक किया गया है, उसमें Dubsmacsh, MyFitnessPal, My Heritage शामिल हैं.
क्या चुराया गया: हैकर्स ने यूजर्स के ई-मेल, पासवर्ड्स, पर्सनल और लोकेशन से जुड़ी जानकारियां हैक की हैं. द रजिस्टर को ड्रीम मार्केट पर हैक किए गए अकाउंट्स मौजूद हैं और 20 हजार डॉलर (बिटकॉइन मुद्रा) से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि अकाउंट्स पिछले साल हैक किए गए थे. हैकर्स ने इन ऐप्स में सेंध लगाते हुए यूजर्स की जानकारियों को चुरा लिया. द रजिस्टर ने कहा कि उसने Myheritage से पूछा था कि क्या सैंपल इन्फॉर्मेशन सही है या गलत. वेबसाइट ने कन्फर्म किया कि पिछले साल हैकिंग की गई थी और जानकारी सही है.
अब यूजर्स को क्या करना चाहिए: सिक्योरिटी रिसर्चर गैविन मिलार्ड ने कहा कि ई-मेल हैक हुए या नहीं यूजर्स को यह Have I been Pwned Website पर चेक करना चाहिए. यह साइट डाटा सेंधमारी को टटोलने के लिए मशहूर है. इससे पहले एक डाटा लीक में 773 मिलियन यूजर्स के डाटा के साथ छेड़छाड़ की गई थी. यह डाटा लीक सबसे पहले सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रोय हंट ने खोजा था. उन्होंने कहा कि डाटा ऑनलाइन मौजूद है और इसे कोई भी डाउनलोड कर सकता है. ट्रोय ने यह भी चेतावनी दी थी कि हैकिंग का इस्तेमाल करने के लिए अपराधी इस लिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…