Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 5G Smartphones : 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदें ये 5G मोबाइल, मिलेंगे बंपर फीचर्स

5G Smartphones : 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदें ये 5G मोबाइल, मिलेंगे बंपर फीचर्स

नई दिल्ली : बढ़ते टेक्नोलॉजी के द्वारा आज देश में कई ऐसे फ़ोन आ गए है जो 10 हजार से भी कम दामों में मिल रहे हैं. इन दिनों कई ऐसे स्मार्टफोन ब्रांड्स है जो इंडियन मार्केट को देखते हुए ₹10,000 से भी कम दामों में अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं. अगर आपको भी […]

Advertisement
5G Smartphones
  • May 18, 2024 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली : बढ़ते टेक्नोलॉजी के द्वारा आज देश में कई ऐसे फ़ोन आ गए है जो 10 हजार से भी कम दामों में मिल रहे हैं. इन दिनों कई ऐसे स्मार्टफोन ब्रांड्स है जो इंडियन मार्केट को देखते हुए ₹10,000 से भी कम दामों में अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं.

अगर आपको भी बजट के हिसाब से Android फोन लेना है तो आप भी 10,000 रुपये से भी कम में 5जी फ़ोन का लुफ्त उठा सकते है. तो चलिए ऐसे में जानते है इस रेंज में आने वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में. ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता हैं.

also read

Alert : अगर आप इस सोशल मीडिया का करते हैं प्रयोग, तो हो जाए सावधान वरना आपका डाटा हो सकता है लीक

Samsung Galaxy F14 5G

Samsung 5G smartphone under 10000 rupees for the first time deal on galaxy  M14 5G

Samsung 5G smartphone

आपको सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की 90hz की FHD+ डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 6000mAH की बैटरी उपलब्ध है, Exynos 1330 ऑक्टा कोर 5G प्रोसेसर भी मौजूद है. बात करें इसकी कैमरा की तो इस फोन में पीछे डुअल कैमरा लगा हुआ है जिसमें मेन कैमरा 50 MP का और सेकेंडरी कैमरा 2MP का आता है. इसी के साथ 13MP का फ्रंट कैमरा है. स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 4GB RAM, और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. इसकी शुरुआती रेट ₹9,990 है.

Redmi 13C 5G

Redmi के इस स्मार्टफोन की शुरुआत ₹9,499 (ऑफर के साथ) है, इसमें Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 5000mAH बैटरी मिलेगा, 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले, मिलेगा, 50MP के साथ Ai सेंसर और फ्रंट में 5MP कैमरा मिलने वाला है, स्टोरेज के मामले में यह फोन 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है, साथ ही 5000mAH बैटरी के साथ 18W की क्विक चार्जिंग मिलने वाला है. इसमें भी 5G के 7 bands मिलते हैं.

Infinix Hot 40i

इस फोन में 6.6 इंच का 90hz wala HD+ LCD डिसप्ले मिलने वाला है, प्रोसेसर के मामले में इसमें unisoc का T606 लगा हुआ है, इसी के साथ-साथ इस फोन में भी 5G के 7 bands मौजूद हैं, इसमें 50MP का डुअल कैमरा मिलने वाला है. साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है. बैटरी की बात करें तो तो इस फोन में 18W की चार्जिंग के साथ 5000mAH बैटरी कैपेसिटी मौजूद है. इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 8 हजार 999 हैं. आप इस रेंज में आसानी से 5G का लुफ्त उठा सकते हैं.

also read

Team India Coach: गौतम गंभीर बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच, BCCI ने किया संपर्क

Advertisement