नई दिल्ली : भारत में भले ही 5G सर्विसेस की शुरुआत हो चुकी हों लेकिन अभी भी ये सर्विस सभी लोगों की पहुँच में नहीं हैं. धीरे-धीरे Jio और Airtel देश के चुनिंदा शहरों में अपनी सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं. इसके साथ ही इस सर्विस का विस्तार किया जाएगा. लेकिन 5G लॉन्च होने के साथ कई लोगों में इसके इस्तेमाल को लेकर उत्सुकता है. इसी उत्सुकता का फायदा अब स्कैमर्स उठा रहे हैं. जो लोगों को फंसाने के लिए अब 5G का सहारा ले रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है नया 5G स्कैम.
जियो और एयरटेल अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर चुके हैं. Vi और BSNL के यूजर्स को अभी भी 5G के लिए इंतजार करना होगा. क्योंकि ये सर्विस अभी भी सभी शहरों में शुरू नहीं हुई है. इसे लेकर यूज़र्स के मन में अभी भी कई सवाल हैं जहां उत्सुकता के साथ कन्फ्यूज़न भी बनी हुई है. ऐसे में स्कैमर्स मौके का फायदा उठाने में लगे हुए हैं. जानकारी के अनुसार साइबरक्रिमिनल्स 5G नेटवर्क के नाम पर ठग लोगों का अकाउंट खाली कर रहे हैं. खासकर वोडाफोन आइडिया के यूजर्स स्कैमर्स का शिकार बन रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि टेलीकॉम ने अब तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च नहीं की है. ऐसे में फ्रॉडस्टर्स के चंगुल में आसानी से आम लोग फंस रहे हैं.
स्कैमर्स Vi यूजर्स को फिशिंग मैसेज के जरिए फसा रहे हैं जिसमें एक फिशिंग लिंक है. मैसेज में स्कैमर्स यूजर्स को लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं. फ्रॉडस्टर्स के मैसेज में ‘Vi 5G नेटवर्क लाइव हो चुका है. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें या फिर अपग्रेड के लिए कॉल करें.’ लिखा है. हालांकि ये लिंक पेटीएम अकाउंट का होता है जिसे क्लिक करते ही आप स्कैमर्स के जाल में फंस सकते हैं. इतना ही नहीं स्कैमर्स 5G SIM अपग्रेड के नाम पर जियो और एयरटेल यूजर्स को भी शिकार बना रहे हैं. ऐसे में जरूरत नहीं कि आप सतर्क हो जाएं और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सब कुछ समझ लें.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…