कब आ रहा है Jio और airtel का 5G प्लान? कितनी होगी कीमत

नई दिल्ली : जल्द ही भारत में भी 5G लॉन्च होने वाला है. Airtel और Jio दोनों कंपनियां इस रेस में सबसे आगे हैं वहीँ Vi का नाम भी इस रेस में शामिल है लेकिन प्लान्स, लॉन्चिंग और प्लेस को लेकर असली मुकाबला Airtel और Jio के बीच ही है. दोनों ही कंपनियां सबसे तेज […]

Advertisement
कब आ रहा है Jio और airtel का 5G प्लान? कितनी होगी कीमत

Riya Kumari

  • August 17, 2022 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जल्द ही भारत में भी 5G लॉन्च होने वाला है. Airtel और Jio दोनों कंपनियां इस रेस में सबसे आगे हैं वहीँ Vi का नाम भी इस रेस में शामिल है लेकिन प्लान्स, लॉन्चिंग और प्लेस को लेकर असली मुकाबला Airtel और Jio के बीच ही है. दोनों ही कंपनियां सबसे तेज नेटवर्क उपलब्ध करवाने का दावा करती हैं. इतना ही नहीं दोनों कंपनियों के बीच 4G Plans को लेकर कड़ा मुकाबला देखा गया था. 5G के मामले में भी ऐसा ही होने की संभावना है.

Airtel और Jio दोनों ही कंपनियां इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में गिनी जाती हैं. दोनों ने जल्द ही अपने 5G प्लान लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस महीने Airtel 5G सर्विस रोलआउट होने की संभावना है वहीं जियो भी 1000 शहरों में 5G सर्विस की प्लानिंग देने की पूरी तैयारी कर चुका है. मगर 5G की रेस जीतने के लिए रोलआउट का वक्त, शहर और प्लान्स की कीमत भी मायने रखती है. इन सभी फैक्टर्स को लेकर देखते हैं दोनों कंपनियों की क्या तैयारियां हैं.

लॉन्च होगी 5G सर्विस

एयरटेल के सीईओ Gopal Vittal ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही कंपनी 5G सर्विस लेकर आएगी. इस साल अगस्त में कंपनी अपनी सर्विस रोलआउट कर सकती है. इसके लिए एयरटेल ने Samsung, Nokia और Ericsson जैसी कंपनियों से भी एग्रीमेंट किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी साल 2024 तक पूरे देश में अपनी 5G सेवा देने का उद्देश्य बना रही है.

jio कब करेगा 5G लॉन्च

वहीं जियो की बात करें तो कंपनी ने भी अपनी 5G सर्विस रोलआउट डेट को लेकर हिंट दिया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के साथ 5G रोलआउट होगा.’ इन मतलब साफ है कि इस साल 5G की लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है. हालांकि दोनों ही कंपनियों ने आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं किया है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा करती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5G नेटवर्क को Indian Mobile Congress में 29 सितंबर को लॉन्च कर सकते हैं.

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement