Advertisement
  • होम
  • टेक
  • खुशखबरी: Twitter का यूजर्स को तोहफा, अब 280 शब्दों में ट्वीट कर सकेंगे यूजर्स

खुशखबरी: Twitter का यूजर्स को तोहफा, अब 280 शब्दों में ट्वीट कर सकेंगे यूजर्स

सोशल नेटवर्किंग साइड ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी है. ट्विटर पर अपने विचारों को व्यक्त करने वाले लोग अब अपनी बात को 140 की बजाय 280 कैरेक्टर में कर सकते हैं.

Advertisement
  • November 8, 2017 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग साइड ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी है. ट्विटर पर अपने विचारों को व्यक्त करने वाले लोग अब अपनी बात को 140 की बजाय 280  कैरेक्टर में कर सकते हैं. इस फीचर्स को आप अब यूज कर सकते हैं. इसके साथ ट्विटर पर कई अन्य बदलाव भी किए गए हैं. हालांकि, चीनी, जापानी और कोरियाई भाषा के यूजर्स अभी भी 140 कैरेक्टर में ही ट्वीट कर पाएंगे. 
 
ट्विटर की प्रोडक्ट मैनेजर अलिजा रोसेन ने लिखा कि हम पिछले काफी समय से कैरेक्टर्स सीमा को बढ़ाए जाने को लेकर कई टेस्ट कर रहे थें, जिससे कैरेक्टर्स की संख्या को बढ़ा कर हम लोगों को अपने विचार लिखने की सहूलियत दे सकें. लगभग 45 दिन तक इस फीचर की टेस्टिंग के बाद हमें खुशी हो रही है कि हमने इसे अब आम यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. दरअसल टेस्ट के दौरान लोगों ने वर्ड लिमिट बढ़ाने की अपनी की थी. अब आप 280 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकते हैं. इसके अलावा ट्वीटर ने कई फिचर्स बढ़ाए हैं. इसमें मल्टी पार्ट ट्विट, टेक्स्ट ब्लॉक के स्क्रीनशॉट, जैसे ट्वीट्स शामिल किए हैं. बता दें इससे पहले कंपनी ने डेस्कटॉप वर्जन के लिए नाइट मोड फीचर पेश किया था.
 
गौरतलब है कि ट्विटर को 330 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. ट्विवटर ने पहली बार शब्द सीमा को बढ़ाने की पहल की है. ट्विटर माइक्रो ब्लॉग साइट है. जिसकी स्थापना 11 साल पहले 21 मार्च 2006 में हुई. इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में हैं. 

Tags

Advertisement