नोकिया 5 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट
नोकिया 5 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 5 का एक नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. नोकिया 5 की सीधी टक्कर रेडमी नोट 4 से होगी. Nokia 5 या Redmi Note 4 जानिए कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?
November 6, 2017 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 5 का एक नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. नोकिया 5 की सीधी टक्कर रेडमी नोट 4 से होगी. 7 नवंबर 2017 यानी की कल से नोकिया 5 के ये नए मॉडल की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी. 14 नवबंर 2017 से नोकिया 5 का 3GB मॉडल देशभर के चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा. नोकिया 5 के 3GB वाले मॉडल को ग्राहक मैट ब्लैक और टैंपर्ड ब्लू रंग में खरीद सकेंगे. गौरतलब है कि नोकिया 5 को भारत में जून में लॉन्च किया गया था, बता दें कि नोकिया 5 के इस वेरिएंट को 12,899 रुपए में लॉन्च किया गया था. नोकिया 5 के इस वेरिएंट में पुराने वेरिएंट की तुलना में रैम के अलावा कोई अंतर नहीं है.
Nokia 5 vs Redmi Note 4 Features
स्क्रीन साइज: नोकिया 5 में 5.2 इंच की LTPS HD डिस्प्ले (स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाई गई है) तो वहीं Redmi Note 4 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है.
प्रोसेसर: नोकिया 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और रेडमी नोट 4 में 2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
RAM: नोकिया 5 में 2 और 3GB, रेडमी नोट 4 में 2GB, 3GB और 4GB के तीन वेरिएंट हैं.
कैमरा क्वॉलिटी: नोकिया 5 में 13MP रियर और सेल्फी लवर्स के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा और रेडमी नोट 4 में 13MP का रियर कैमरा, सेल्फी लवर्स के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्टोरेज: नोकिया 5 में 16GB और रेडमी नोट 4 में 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
बैटरी: नोकिया 5 में 3000mAh बैटरी और रेडमी नोट 4 में 4100mAh बैटरी दी गई है.
Nokia 5 vs Redmi Note 4 Price
नोकिया 5 और रेडमी नोट 4 के फीचर्स पर नजर डालने के बाद आइए इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत पर भी एक नजर डालें. नोकिया 5 के 3GB वाले मॉडल को एचएमडी ग्लोबल ने भारत में लॉन्च किया है. फोन के कीमत की बात करें तो नोकिया 5 के 2GB वाले मॉडल की कीमत 12949 रुपए और 3GB वाले मॉडल की कीमत 12899 रुपए तय की गई है.