जियो को टक्कर देने एयरटेल का 300जीबी डेटा ऑफर प्लान, हर दिन सौ मैसेज के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी
जियो को टक्कर देने एयरटेल का 300जीबी डेटा ऑफर प्लान, हर दिन सौ मैसेज के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी
रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने धमाकेदार ऑफर निकाला है. एयरटेल के इस नए ऑफर के तहत यूजर्स को 300जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी सुविधा वो भी फ्री में
November 5, 2017 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने धमाकेदार ऑफर निकाला है. एयरटेल के इस नए ऑफर के तहत यूजर्स को 300जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी सुविधा वो भी फ्री में. इस ऑफर के तहत यूजर को रोजाना 100 मैसेज करने की छूट है. 3,999 रुपए के एयरटेल के इस नए प्लान की वैधता पूरे एक साल की है. 360 दिन के इस प्लान में यूजर को एक साथ 300जीबी डेटा उसको मिल जाएगा. बाकी यूजर पर निर्भर करता है कि वो उसे एक महीने में यूज करता है या फिर एक साल में. कंपनी ने इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की. इस प्लान इसलिए खास है क्योंकि इसमें यूजर्स को पूरे एक साल तक बात करने के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे.
यह प्लान उन लोगों को ध्यान में रखकर निकाला गया जो ज्यादा मोबाइल डेटा खर्च करते हैं. हालांकि इसमें उनके नुकसान भी झेलना पड़ सकता है क्योंकि अगर डेटा जल्दी खत्म हो गया तो यूजर्स को फिर से रिचार्ज कराने पड़ेंगे. ऐसे में यूजर्स को ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं. हम महीने के हिसाब से देखे तो यह प्लान यूजर्स को 334 रुपए पड़ेगा. जबकि एयरटेल का महीने का प्लान 349 रुपए में आता है. ऐसे में अगर यूजर एक महीने में 28 जीबी डेटा भी खर्च करता है उसका पूरा साल निकल जाएगा. वही एयरटेल ने अपने 349 रुपए के प्लान में डेटा को बढ़ा दिया है. अब यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा के साथ 100 एसएमएस भी मिलेंगे.
अब एयरटेल के इस प्लान की तुलना रिलायंस जियो के प्लान से करे तो एयरटेल यूजर्स फायदे में है. जियो के के 4,999 रुपए के प्लान में यूजर को 360 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसमें एक साथ 350GB डेटा मिलता है. हालांकि 350 जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड काफी कम हो जाएगी. डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 64केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता रहेगा.