Advertisement
  • होम
  • टेक
  • HTC U11 Life और HTC U11 Plus लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

HTC U11 Life और HTC U11 Plus लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

HTC ने U सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स HTC U11+ और HTC U11 Life को लॉन्च किया है, बता दें कि ये दोनो ही स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी एस 8 और आईफोन एक्स की तरह एज-टू-एज जैसी है.

Advertisement
  • November 3, 2017 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: HTC ने U सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स HTC U11+ और HTC U11 Life को लॉन्च किया है, बता दें कि ये दोनो ही स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी एस 8 और आईफोन एक्स की तरह एज-टू-एज जैसी है. एचटीसी ने HTC U11+ और HTC U11 Life स्मार्टफोन में स्क्विजेबल एज वाला फीचर भी दिया है. HTC U11 Life को यूएस मार्केट के बाहर एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत उपलब्ध कराया जाएगा. एचटीसी ने इस बात की घोषणा की है HTC U11+ की बिक्री सिर्फ चुनिंदा बाजारों में की जाएगी. बता दें कि  एचटीसी यू11 की कीमत EUR 799 (लगभग 60,000 रुपए) तय की गई है, एचटीसी यू11 लाइफ को यूएस में गुरुवार से सेल शुरू हो गई है.
 
बता दें कि एचटीसी ने इस स्मार्टफोन की कीमत $349 (लगभग 23,000 रुपए) तय की है. फिलहाल एचटीसी ने यूएस के बाहर इस फोन की कीमत को लेकर घोषणा नहीं की है. एचटीसी U11+ को कंपनी की इंडियन वेबसाइट में अभी से ही लिस्ट कर दिया गया है, इससे पूरी उम्मीद की जा रही है कि इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. कंपनी एचटीसी यू11 लाइफ एंड्रॉयड वन की मार्केटिंग “Created by HTC. Powered by Google.” के तौर पर कर रही है. HTC U11+ में बेहतरीन ऑडियो एक्सपिरियंस के लिए HTC BoomSound और HTC USonic इयरबड्स भी दिए गए हैं. 
 
HTC U11+ में कॉर्निंग ग्लास 5 और 6इंच क्वॉड HD+ (1440×2560) दिया गया है. 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. कंपनी का कहना है कि यूरोप में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा. फोटोग्राफी के लिए HTC U11+ के 12MP का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3930mAh की बैटरी दी गई है. 
 
HTC U11 Life में 5.2इंच फुल-HD सुपर LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है. HTC U11 Life को दो वैरिएंट- 3G+32GB स्टोरेज और 4GB+ 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है. इसके स्टोरेज को कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
 

Tags

Advertisement