नई दिल्ली: शाओमी आज भारत में नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने के साथ-साथ MIUI 9 ग्लोबल स्टेहल अपडेट को रिलीज से जुड़ी घोषणा भी करेगी. पिछले लंबे समय से शाओमी यूजर्स MIUI 9 अपडेट के रोल आउट होने का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल अभी ज्यादातर रेडमी स्मार्टफोन्स में MIUI 8 उपलब्ध है, MIUI 9 में कई नए फीचर जोड़े गए हैं, इसी के साथ कई पुराने फीचर्स को बेहतर बनाया गया है. MIUI 9 में एप लोड टाइम पहले के मुकाबले तेज होगा, नए डिजाइन एलीमेंट, लॉक स्क्रीन पर शॉर्टकट, स्प्लिट स्क्रीन फीचर, स्मार्ट फंक्शनालिटी और अन्य फीचर इसका हिस्सा होंगे.
शाओमी ने बताया कि MIUI9 सिस्टम को ऑप्टिमाइज करके दमदार परफॉर्मेंस के लिए तैयार करेगा. एक और अहम खासियत है इमेज सर्च फीचर, इसकी मदद से आप सिर्फ कीवर्ड टाइप करके किसी खास तस्वीर को खोज सकते हैं. आज Xiaomi अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है. बता दें कि ये नया स्मार्टफोन सेल्फी फोक्स्ड’ स्मार्टफोन होगा. हालांकि इसका पता नहीं चल सका है कि ये किस सीरीज का स्मार्टफोन होगा. आज दोपहर 12 बजे से इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग mi.com, शाओमी इंडिया के ट्विटर, फेसबुक पेज के जरिए भी अपडेट ले सकते हैं. बता दें कि शाओमी Mi Note 3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन शाओमी इन कयासों का खंडन करते हुए ‘बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन’ के साथ अपकमिंग स्मार्टफोन को प्रमोट कर रही है.
इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा MIUI 9
MIUI 9 रोल आउट का यूजर्स पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जिन स्मार्टफोन्स को MIUI 9 रोल आउट सबसे पहले मिलेगा उनमें Mi Mix 2, Mi Mix, Mi Max 2, Mi Max/Prime, Mi 5, Mi 4, Mi 4i, Redmi Note 4, Redmi Note 3, Redmi 4, Redmi 4A, Redmi 3S/Prime/Plus, Redmi 2/Prime.