Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Nokia 7 vs Honor 8 Pro: जानिए, कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?

Nokia 7 vs Honor 8 Pro: जानिए, कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?

नोकिया 7 भारत में आज HMD Global द्वारा आयोजित इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है, नोकिया 7 (Nokia 7) हॉनर 8 प्रो(Honor 8 Pro) को टक्कर देगा. आज हम आपको बताएंगे कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में आपके लिए कौन सा बेस्ट स्मार्टफोन है और क्यों?

Advertisement
  • October 31, 2017 5:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: नोकिया 7 भारत में आज HMD Global द्वारा आयोजित इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है, नोकिया 7 (Nokia 7) हॉनर 8 प्रो(Honor 8 Pro) को टक्कर देगा. आज हम आपको बताएंगे कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में आपके लिए कौन सा बेस्ट स्मार्टफोन है और क्यों? Nokia 7 में पहली बार यूजर्स को bothie camera फीचर मिलेगा. नोकिया 7 के अलावा आज इवेंट के दौरान नोकिया 2 को भी लॉन्च किया जा सकता है. अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कौन सा ऐसा स्मार्टफोन है जो आपके लिए बेस्ट होगा.
 
Nokia 7 vs Honor 8 Pro Features 
 
स्क्रीन साइज: नोकिया 7 में 5.2इंच की स्क्रीन तो वहीं Honor 8 Pro में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है.
प्रोसेसर: नोकिया 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट और हॉनर 8 प्रो में  कीरीन 960 (108 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स और 2.4 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए73 कोर्स) प्रोसेसर दिया गया है. 
RAM: नोकिया 7 में 4GB और 6GB रैम के दो वैरिएंट, हॉनर 8 प्रो में 6GB रैम दी गई है.
कैमरा क्वॉलिटी: नोकिया 7 में 16MP रियर और सेल्फी लवर्स के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा और हॉनर 8 प्रो में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है दोनों ही रियर कैमरा 12MP+12MP के हैं, सेल्फी लवर्स के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्टोरेज: नोकिया 7 में 64GB और हॉनर 8 प्रो में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
बैटरी: नोकिया 7 में 3,000mAh बैटरी और हॉनर 8 प्रो में 4000mAh बैटरी दी गई है. 
 
Nokia 7 vs Honor 8 Pro Price
 
फीचर्स के बाद अगर नोकिया 7 और Honor 8 Pro की कीमत की बात की जाए तो बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में नोकिया 7 के बेस वेरियंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 24,600 रुपए) और बड़े वेरियंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 26,500 रुपए) है तो ऐसा माना जा रहा है कि भारत में भी नोकिया 7 की कीमत इसी के आस-पास रह सकती है. Honor 8 Pro के 6GB+128GB वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपए तय की गई है. अंत में अगर फीचर्स की बात की जाए तो हॉनर 8 प्रो नोकिया 7 से कई मायनों में बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि लगभग हॉनर 8 प्रो के सभी फीचर्स नोकिया 7 के मुकाबले ज्यादा हैं.
 
 

Tags

Advertisement