Advertisement
  • होम
  • टेक
  • iPhone X की स्क्रीन टूटी तो एप्पल यूजर्स को लगेगा जोरदार झटका

iPhone X की स्क्रीन टूटी तो एप्पल यूजर्स को लगेगा जोरदार झटका

IPhone X की प्री-बुकिंग भारत में फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू हो गई है, आज हम आपको बताएंगे कि आईफोन एक्स गिरने के बाद अगर इस फोन की स्क्रीन टूट जाती है तो आपको कितने का झटका लगेगा.

Advertisement
  • October 29, 2017 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : IPhone X की प्री-बुकिंग भारत में फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू हो गई है, अगर आपने भी एप्पल के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए बुकिंग कराई है तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए हैं. अक्सर लोगों के हाथ से फोन गिरता तो आपने देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके हाथ से 2017 का सबसे महंगा स्मार्टफोन आईफोन एक्स गिर जाए तो क्या होगा? आज हम आपको बताएंगे कि आईफोन एक्स गिरने के बाद अगर इस फोन की स्क्रीन टूट जाती है तो आपको कितने का झटका लगेगा. 
 
क्या है रिपेयरिंग कॉस्ट
 
रिपोर्ट के अनुसार, IPhone X का मेंटनंस और रिपेयर कॉस्ट भी स्मार्टफोन की कीमत की तरह ही काफी ज्यादा है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन एक्स को रिपेयर कराने का खर्च आईफोन 7 खरीदने के बराबर ही है. अगर आप आईफोन X की टूटी हुई स्क्रीन को बदलवाते हैं तो आपको 41,600 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. अगर एक बार आपके 64GB वाले मॉडल की स्क्रीन टूटती है तो आपको 89 हजार वाले स्मार्टफोन 1 लाख 30 हजार का पड़ जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका रिपेयरिंग कॉस्ट 41,600 से कम करके 35-38 हजार तक की जा सकती है, लेकिन फिर भी इसका मेंटनंस काफी महंगा है. अगर आपको भी एप्पल आईफोन को खरीदना का शौक है तो आज हम आपको एक सलाह देगें कि स्मार्टफोन खरीदते समय इंश्योरेंस करा लें. 
 
एप्पल ने दावा है कि यह पिछले प्रोसेसर A10 से 25% तेज है जो आईफोन 7 और 7 प्लस में दिया गया था. IPhone 8, IPhone 8 प्लस और IPhone X तीनों ही स्मार्टफोन्स को IP67 रेटिंग मिली है. आईफोन X में ड्यूल-ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर दिया गया है जो आईफोन 8 प्लस में नहीं है.

 

Tags

Advertisement