ब्यूटी रिकॉग्निशन फीचर से लैस Oppo F5 लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू
ब्यूटी रिकॉग्निशन फीचर से लैस Oppo F5 लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू
Oppo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो F5 (Oppo F5) लॉन्च कर दिया है, ओप्पो के पिछले सभी मॉडल्स की तरह ही इस स्मार्टफोन को सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
October 28, 2017 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : Oppo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो F5 (Oppo F5) लॉन्च कर दिया है, ओप्पो के पिछले सभी मॉडल्स की तरह ही इस स्मार्टफोन को सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. सेल्फी लवर्स के लिए ओप्पो ने फ्रंट कैमरे में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ब्यूटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए ओप्पो ने F5 में बेजल डिस्प्ले दी है. बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन को कंपनी ने फिलिपिंस में लॉन्च किया है. भारत में इस स्मार्टफोन को 2 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा.
Oppo F5 Features पर डालें एक नजर
Oppo F5 में 5 इंच की एज-टू-एज फुल एचडी डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो18:9 होगा. इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4GB रैम, 32GB स्टोरेज, 6GB रैम, 64GB स्टोरेज है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. ओप्पो F5 में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 7.1 नॉगट सपोर्ट करता होगा. स्पीड और परर्फोमेंस के लिए ऑक्टाकोर MT6763T प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए ARM माली G71 MP2 800MHz जीपीयू मौजूद है.
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें AI ब्यूटी रिकॉग्निशन फीचर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। AI ब्यूटी रिकॉग्निशनफोटोग्राफी लवर्स के लिए ओप्पो F5 में 20MP का फ्रंट कैमरा और 16MP का रियर कैमरा दिया गया है. AI टेक्नोलॉजी चेहरे के एक-एक डॉट को स्कैन करता है. बैटरी की खपत को देखते हुए फोन में 3200mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 2.4/5GHz 802.11 a/b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS और OTG सपोर्ट है, बता दें कि इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत PHP 15,990 यानी लगभग 20,000 रुपए होगी. फिलिपिंस में ओप्पो F5 प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है.