WhatsApp यूजर्स के लिए आया ‘Delete for Everyone’ फीचर, 7 मिनट में रिकॉल कर सकेंगे मैसेज
व्हॉट्सएप (Whatsapp) के लिए रिकॉल फीचर को लेकर पिछले लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे लेकिन व्हाट्सएपबीटाइंफो की रिपोर्ट का दावा एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज स्मार्टफोन के लिए कथित तौर पर 'Delete for Everyone' फीचर रोल आउट कर दिया गया है.
October 28, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : व्हॉट्सएप (Whatsapp) के लिए रिकॉल फीचर को लेकर पिछले लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे लेकिन व्हाट्सएपबीटाइंफो की रिपोर्ट का दावा एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज स्मार्टफोन के लिए कथित तौर पर ‘Delete for Everyone’ फीचर रोल आउट कर दिया गया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर तब काम करेगा जब मैसेज भेजने वाले और रिसीव करने वाले के पास व्हॉट्सएप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होगा. व्हॉट्सएप का ये नया फीचर सिर्फ एप पर ही नहीं ब्लकि व्हॉट्सएप वेब पर भी काम करेगा. बता दें कि पिछले लंबे समय से इस फीचर को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थए वह सभी इंटरनल कोड के आधार पर किए जा रहे थे.
पिछले दिनों ऐसी खबरें थीं कि व्हॉट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर को इसलिए भी लॉन्च किया गया है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमें मैसेज भेजने के बाद इस बात का अहसास होता है कि हमें मैसेज भेजना किसी और को था और गलती से भेज किसी और को दिया. इस फीचर को अपडेट करने के बाद व्हॉट्सएप यूजर्स सात मिनट तक मैसेज डिलीट करने की सुविधा मिलेगी. बता दें कि इस फीचर में सिर्फ टेक्सट मेसेजेज ही नहीं, बल्कि फोटोज, विडियोज, जीआईएफ, कॉन्टैक्ट कार्ड्स आदि को भी ‘Delete for Everyone’ करने का फीचर मिलेगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजर्स इस फीचर का लाभ केवल तभी उठा पाएंगे जब उनके स्मार्टफोन में व्हॉट्सएप का नया वजर्न इंस्टॉल हो. ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर ग्रुप के साथ ही व्यक्तिगत चैटिंग में भी लागू होगा. इस फीचर को लेकर गौर करने वाली बात ये है कि जो मेसेजेज देखा या पढ़ा नहीं गया होगा केवल उन्हीं को डिलीट करने का विकल्प मिलेगा. व्हॉट्सएप मैसेज को एडिट करने को लेकर भी काम कर रहा है, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि इस फीचर को कब से शुरू किया जाएगा.