क्या एप्पल यूजर्स को रास आएगा IPhone X? आज से भारत में प्री-बुकिंग शुरू
क्या एप्पल यूजर्स को रास आएगा IPhone X? आज से भारत में प्री-बुकिंग शुरू
एप्पल ने IPhone 8, IPhone 8 प्लस और IPhone X तीनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को 2017 में लॉन्च किया है, भारत में 27 अक्टूबर यानी की आज से फ्लिपकार्ट और अमेजन पर IPhone X प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी.
October 27, 2017 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : एप्पल ने IPhone 8, IPhone 8 प्लस और IPhone X तीनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को 2017 में लॉन्च किया है, भारत में 27 अक्टूबर यानी की आज से फ्लिपकार्ट और अमेजन पर IPhone X प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आईफोन एक्स की प्री-बुकिंग दोपहर 12.31 से शुरू होगी. IPhone X प्री-बुकिंग की शुरुआती कीमत 89,000 रुपए है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ग्रे और सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं. अमेरिका के मुकाबले भारत में आईफोन एक्स की कीमत ज्यादा है, अमेरिका में आईफोन एक्स 65000 रुपए में खरीदा जा सकता है लेकिन भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 89000 रुपए तय की गई है. आईफोन एक्स में 5.8 इंच की Bezel Less Display दी गई है, इस बेजल डिस्प्ले को कंपनी ने रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है. आईफोन एक्स OLED टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
एप्पल आईफोन एक्स के साथ एक साल की इंटरनेशनल वॉरंटी देने की सुविधा शुरू कर दी है. इसका सीधा मतलब है कि अगर आप अमेरिका से फोन खरीदते हैं तो इसपर एक साल की अंतरराष्ट्रीय वारंटी भी मिलेगी. आईफोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है, बता दें कि एप्पल ने लेटेस्ट आईफोन्स में आईफोन्स में Qi स्टैंडर्ड वायरलेस चार्जिंग तकनीक इस्तेमाल किए गए है. यही तकनीक सैमसंग की गैलक्सी रेंज के स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल की जाती है. एप्पल ने दावा है कि यह पिछले प्रोसेसर A10 से 25% तेज है जो आईफोन 7 और 7 प्लस में दिया गया था.
IPhone 8, IPhone 8 प्लस और IPhone X तीनों ही स्मार्टफोन्स को IP67 रेटिंग मिली है. आईफोन X में ड्यूल-ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर दिया गया है जो आईफोन 8 प्लस में नहीं है. तीनों नए आईफोन्स में सेम ग्लास बैक डिजाइन है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि तीनों में सबसे मजबूत ग्लास लगाया गया है.