नई दिल्ली : Airtel (एयरटेल) Reliance Jio (रिलायंस जियो) के JioPhone (जियोफोन) को टक्कर देने के लिए जल्द ही एक धमाका करने वाला है. हैंडसेट निर्माता कंपनी लावा के साथ मिलकर एयरटेल सिर्फ 1699 रुपए में एक बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. गौरतलब है कि एयरेटल-कार्बन ने मिलकर एक 4G स्मार्टफोन Karbonn A40 लॉन्च किया था. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्बन के बाद अब एयरटेल लावा के साथ हाथ मिलाने के लिए बातचीत कर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि लावा के सस्ते 4G VOLTE स्मार्टफोन के साथ डेटा और कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल-लावा के इस 4G स्मार्टफोन की असल कीमत 3500 रुपए होगी लेकिन एयरटेल इस फोन को 1,699 रुपए की इफेक्टिव प्राइस पर बेचेगा. बता दें कि इस फोन पर कार्बन के फोन की तरह कैशबैक के जरिए ग्राहकों को पैसा वापस मिलेगा.
लावा के फोन की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 4.5 या 5 इंच की डिस्प्ले, स्पीड और परर्फोमेंस के लिए 1.3GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज होगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 2MP का रियर कैमरा और फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया होगा. इसके अलावा फोन में 1,400mAh की बैटरी होगी. ऐसा बताया जा रहा है कि यह 4जी फोन Karbonn के A40 इंडियन की ही तरह होगा. ये 4G स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है.
बता दें कि एयरटेल-कार्बन के Karbonn A40 की भारत में कीमत 2,899 रुपए तय की गई है और इस स्मार्टफोन पर कैशबैक का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को इस फोन में 36 महीनों तक प्रतिमाह Rs 169 का रिचार्ज करना होगा. फोन खरीदने के 18 घंटों बाद 500 रुपए का कैशबैक रिफंड मिलेगा और 36 महीनों बाद बचे हुए 1,000 रुपए का रिफंड मिल जाएगा.