IPhone X Pre Booking : 27 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आईफोन एक्स की प्री-बुकिंग शुरू
एप्पल आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और IPhone X को हाल ही में लॉन्च किया. अगर आप लोग भी आईफोन एक्स को खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपका ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. 27 अक्टूबर को आईफोन एक्स प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिए करा सकते हैं.
October 25, 2017 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : एप्पल आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और IPhone X को हाल ही में लॉन्च किया. अगर आप लोग भी आईफोन एक्स को खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपका ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. 27 अक्टूबर को आईफोन एक्स प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिए करा सकते हैं. आईफोन 8 प्लस में भी एप्पल ने ड्यूअल रियर कैमरा दिया है. बेजल लेस डिस्प्ले वाले आईफोन एक्स के फ्रंट और बेक साइड में फोन की बॉडी स्टेनलेस स्टील की है. अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आईफोन एक्स आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकता है.
भारत में आईफोन एक्स की कीमत
आईफोन एक्स की कीमत भारत में 89,000 रुपए से शुरू होगी, IPhone X सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. भारत में आईफोन एक्स के 64GB वाले मॉडल की कीमत 89,000 रुपए और आईफोन एक्स 256GB वाले मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपए तय की गई है. आईफोन X दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा. एप्पल ने आईफोन एक्स एक्सेसरीज में लेदर और सिलिकॉन मोबाइल कवर भी डिजाइन किए हैं जिनकी शुरुआती कीमत 3500 रुपए है. आईफोन एक्स लेदर कवर की कीमत 8600 रुपए में सेल किया जाएगा. कलर मैचिंग मैटेलिक फिनिशिंग में लाइटनिंग डॉक्स 4,700 रुपए में ऑफर कर रही है.
आईफोन X फीचर पर डालें एक नजर
एप्पल आईफोन X में 5.8 इंच सुपर रेटिना और मल्टी टच edge-to-edge डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजुलेशन 2436 x 1125. ये स्मार्टफोन 64-bit A11 Bionic chipset प्रोस्सर दिया गया होगा. इस स्मार्टफोन में एप्पल यूजर्स को वायरलेस चार्जिंग और फेस आईडी सपोर्ट भी मिलेगा, ये फीचर कंपनी का नया बॉयोमैट्रिक फीचर है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए आईफोन एक्स में 12MP वाइड एंगल ड्यूल कैमरा और टेलीफोट कैमरा है. आईफोन X स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग शूट करने में सक्षम है. IPhone X में 7MP फ्रंट फेसिंग कैमरा है.