नई दिल्ली : ओप्पो (OPPO) सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन है, ओप्पो F5 (Oppo F5) को कंपनी भारतीय बाजार में 2 नवंबर को लॉन्च करेगी. Oppo F5 के लॉन्च से पहले चीनी कंपनी इस स्मार्टफोन के प्रमोशम में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हाल ही में ओप्पो F5 की पहली तस्वीर सामने आई है. Oppo F5 की इस तस्वीर से पता चला रहै है कि इस स्मार्टफोन में ओप्पो ने बेजल लेस डिस्प्ले दी है. ओप्पो F5 में फुल स्क्रीन डिजाइन देखा जा सकता है. ओप्पो F5 में दिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेल्फी ब्यूटिफिकेशन फीचर की मार्केटिंग कर रही है. ओप्पो F5 का ये फीचर इस स्मार्टफोन की खासियत बताई जा रही है. ओप्पो ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज में बताया कि भारत में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी को किसी फोन ब्रांड द्वारा फ्रंट कैमरे में इंटीग्रेट किया गया है. सेल्फी एक्सपर्ट में एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी दी गई होगी जिसमें किसी सेल्फी शॉट को बेहतर बनाने के लिए ग्लोबल फोटो डेटाबेस से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया गया है.
ओप्पो का कहना है कि ओप्पो F5 में बेजल डिस्प्ले दी गई होगी जिस वजह से फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. ओप्पो एफ5 का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा. बता दें कि इस साल लॉन्च होने वाले ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में बेजल डिस्पले दी गई हैं.
ओप्पो F5 में फ्रंट साइड में बटन नहीं दिया गया है. ओप्पो ने भेजे मीडिया इनवाइट “Capture the real you” टैगलाइन का जिक्र किया था. ओप्पो F5 के फ्रंट कैमरे में बेहतर सेंसर होने की संभावना है. फुल एचडी प्लस स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल्स के साथ आएगा. ओप्पो एफ5 में यूजर्स को 6 इंच की स्क्रीन मिलेगी, बता दें कि मल्टीमीडिया के लिहाज से ओप्पो F5 शानदार होने वाला है. ओप्पो एफ5 स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च होगा. इस फोन में 4GB रैम और 6जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होंगा.