JioPhone को टक्कर देगा माइक्रोमैक्स Bharat 2 Ultra स्मार्टफोन, कीमत 1000 रुपए से भी कम

रिलायंस जियो फोन (JioPhone) को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स (Micromax) ने 'भारत 2 अल्ट्रा' (Bharat 2 Ultra) 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
JioPhone को टक्कर देगा माइक्रोमैक्स Bharat 2 Ultra स्मार्टफोन, कीमत 1000 रुपए से भी कम

Admin

  • October 24, 2017 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : रिलायंस जियो फोन (JioPhone) को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स (Micromax) ने ‘भारत 2 अल्ट्रा’ (Bharat 2 Ultra) 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. रिलायंस जियो फोन (JioPhone) को टक्कर देने के लिए एयरेटल (Airtel) ने भी दिवाली से पहले 1399 रुपए वाला 4G स्मार्टफोन पेश किया था. लेकिन अब रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के बीच करार हुआ है. वोडाफोन और माइक्रोमैक्स के बीच हुई करार का फायदा ग्राहकों को पहुंचेगा. रिलायंस जियो ( Reliance Jio) की टक्कर में अब वोडाफोन ( Vodafone) और माइक्रोमैक्स (Micromax)  ‘भारत 2 अल्ट्रा’ (Bharat 2 Ultra) 1000 रुपए से भी कम कीतम में 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. 
 
 
बता दें कि इस स्मार्टफोन ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 36 महीने तक कम से कम 150 रुपए का रिचार्ज कराना होगा. 18 महीने पूरे होने के बाद ग्राहकों को 900 रुपए और अगले 18 महीने पूरे होने पर ग्राहकों को 1000 रुपए का कैशबैक मिलेगा. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह कैशबैक ग्राहकों को वोडाफोन M-Pesa वॉलेट में मिलेगा. इस कैशबेक को ग्राहक को निकाल भी पाएंगे और डिजिटल ट्रांसैक्शन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
 
इस स्मार्टफोन में 1.3 Ghz क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दी गई है. इस स्मार्टफोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ फोटोग्राफी लवर्स के लिए 2MP का रियर कैमरा और 0.3MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो सपोर्ट करता होगा और एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 1300 mAh बैटरी दी गई होगी. 
 
वोडाफोन के एसोसिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने बताया की यूजर्स एक महीने में कितने का भी रिचार्ज करा सकते हैं, केवल रिचार्ज की राशि 150 रुपए प्रति महीना हो जानी चाहिए. माइक्रोमैक्स ‘भारत 2 अल्ट्रा’ को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, इस स्मार्टफोन के साथ वोडाफोन कालिंग और डेटा प्लान दिया जाएगा. ‘भारत 2 अल्ट्रा’ की कीमत 999 रुपए होगी. बता दें कि इस स्मार्टफोन की असल कीमत वैसे 2899 रुपए होगी.

 

Tags

Advertisement