नई दिल्ली : व्हॉट्सएप (WhatsApp) यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है, अब जल्द ही यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए व्हॉट्सएप में नया फीचर दिया जा सकता है. IPhone के लेटेस्ट बेटा वर्जन में ग्रुप वॉयस कॉल टेस्टिंग किए जाने की खबर है. सिर्फ इतना ही नहीं, इंस्टेंट मैसेजिंग व्हॉट्सएप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर भी यूजर्स को मिल सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि व्हाट्सएप ग्रुप वॉयस कॉलिंग फीचर को लेकर काम कर रहा है जिसे यूजर्स के लिए अगले साल रिलीज किया जा सकता है. बता दें कि फेसबुक मैसेंजर में पहले से ये फीचर उपलब्ध है.
WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप में आगामी ग्रुप कॉलिंग फीचर के बारे में जानकारी आईफोन के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.17.70 में कोड से प्राप्त हुई है. रविवार को WABetaInfo ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि आईओएस में ग्रुप कॉल फीचर के बारे में कोड के जरिए जानकारी उपलब्ध है. पहले सिर्फ इस फीचर के मिलने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है. व्हाट्सएप में फिलहाल ये फीचर हिडेन है. ट्वीट में आगे बताया गया था कि वॉयस कॉल के बारे में कई जानकारियां उपलब्ध है लेकिन वीडियो कॉलिंग फीचर के बारे में सिर्फ इस कोड के जरिए ही जानकारी मिलती है. यही वजह है कि अभी इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है.
सिर्फ इतना ही नहीं, व्हॉट्सएप में मैसेज रिकॉल फीचर को भी जोड़े जाने की रिपोर्ट्स लगातार सामने आई हैं, इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज भेजने के कुछ सेकेंड्स में ही मैसेज को वापस यानी की रिकॉल कर सकेंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि व्हॉट्सएप में ये दोनों फीचर्स एक साथ आ सकते हैं.