नई दिल्ली : HMD Global (एचएमडी ग्लोबल) ने बेक-टू-बेक चार पावरफुल फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स के लॉन्च के बाद अब हाल ही में एक नोकिया 7 को लॉन्च कर दिया है. अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकता है. नोकिया 7 से पहले एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 8, नोकिया 6, नोकिया 5 और
नोकिया 3 को लॉन्च किया था. नोकिया 7 में कंपनी ने Bothie Feature दिया है, ये स्मार्टफोन कंपनी का ऐसा दूसरा स्मार्टफोन है जिसमें इस फीचर को जोड़ा गया है. नोकिया 7 से पहले एचएमडी ग्लोबल ने Bothie Feature को नोकिया 8 में पेश किया था.
Nokia 7 Features पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.2 इंच की डिस्प्लेदी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
4) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.
5) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट सपोर्ट करता है.
6) सुरक्षा के लिहाज से इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट कैमरा दिया गया है.
इस फीचर की मदद से यूजर्स एक साथ फ्रंट और बैक कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि 24 अक्टूबर से नोकिया 7 की बिक्री चीन में शुरू हो जाएगी, भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 24,731 रुपए होने की संभावना है. नोकिया 7 को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल कंपनी ने इस बात पर से पर्दा नहीं उठाया है. नोकिया 7 में OZO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि 360 डिग्री क्रिस्टल क्लियर साउंड सुनाई देगा.
नोकिया 7 Moto X4 को टक्कर देगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को 13 नवंबर को लॉन्च कर सकती है. नोकिया 8 के मुकाबले नोकिया 7 हलका है. इसमें थ्री डी ग्लास कर्वेचर कर्व पीछे दिया गया है. ग्राहक नोकिया 7 को दो कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे, एक ग्लॉस ब्लैक और दूसरा मैट वाइट. बता दें कि फिलहाल नोकिया 7 को चीन में लॉन्च किया गया है.