नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने दिवाली पर ग्राहकों को एक जोरदार झटका दे दिया है, जियो 399 रुपए वाले प्लान में कंपनी ने बदलाव कर दिया है. अब इसी प्लान को लेने के लिए जियो यूजर्स को पहले से 15 फीसदी ज्यादा रकम का भुगतान करना होगा. गुरुवार से जियो के 399 रुपए वाले प्लान में बदलाव किया गया है. अब 399 रुपए वाले प्लान के लिए जियो यूजर्स को 459 रुपए का भुगतान करना होगा. इस प्लान में जो भी बदलाव किए गए हैं उसकी जानकारी रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट jio.com पर दी गई है. 459 रुपए वाले प्लान में जियो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB 4G डेटा प्रतिदिन मिलता है.
सिर्फ 399 रुपए वाले प्लान में ही 149 रुपए वाले प्लान में भी बड़ा बदलाव किया गया है. ग्राहकों को ‘दिवाली धमाका’ का ऑफर देते हुए डेटा की मौजूदा लिमिट 2GB से बढ़ाकर 4जीबी कर दी गई है. कंपनी की ओर से छोटे प्लान की रिचार्ज दरें घटा दी गई हैं.
रिलायंस जियो के 52 रुपए वाले प्लान में एक सप्ताह और 98 रुपए में दो सप्ताह की वेलिडिटी मिलेगी. इसमें ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉल, एसएमएस, अनलिमिटेड डेटा (0.15 जीबी प्रतिदिन) मिलेगा.
रिलायंस जियो ने 509 प्लान की वेलिडिटी में भी कटौती कर दी है. गौरतलब है कि पहले 509 रुपए वाले प्लान में 56 दिन के लिए 2जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता था लेकिन अब यह ऑफर सिर्फ 49 दिन के लिए होगा. 999 वाले प्लान के अंर्तगत अब तक रिलायंस की तरफ से 90 GB डेटा दिया जाता था, लेकिन अब 3 महीने के लिए इस डेटा लिमिट को घटाकर 60 GB डेटा कर दिया गया है. जियो ने 1,999 रुपए वाला प्लान पेश किया है जिसकी वैलिडिटी 6 महीने होगी और स्पीड में कमी किए बिना 125 GB डेटा दिया जाएगा.
\