नई दिल्ली : व्हाट्सएप ने आज से अपने यूजर्स के लिए लाइव शेयरिंग फीचर की शुरुआत की है. अब नए फीचर्स के जरिए आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, जो लगातार आपकी लोकेशन के बारे में दोस्त को बताता रहेगा. बता दें कि यूजर्स पहले भी व्हॉट्सऐप पर अपनी वर्तमान लोकेशन भेज सकते थे, लेकिन वह लाइव अपडेट नहीं होती थी. इस फीचर के इस्तेमाल के लिए यूजर्स को व्हॉट्सऐप चैट में जाकर अटैच आइकन पर क्लिक करना होगा. व्हाट्सएप ने इस साल अब तक कई नए फीचर्स पेश किए हैं. वहीं अब कंपनी एक ने एक और नया फीचर पेश किया है. ये लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट्स पर लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देगा. यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में एंड्राइड और आईएस दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू होगा. बता दें कि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये जानकारी एक ट्विटर यूजर WABetaInfo की ओर से लीक की गई है. WABetaInfo को इंटरनेट से जुड़ी गुप्त जानकारियां लीक करने के लिए जाना जाता है. WABetaInfo के अनुसार WhatsApp का यह नया फीचर आईओएस (v 2.17.3.28) और एंड्रॉयड (v 2.16.399) के बीटा वर्जन पर देखा गया है. उसकी ओर से शेयर की गई इमेज में दिखाई दे रहा है कि ऐप के साइड में क्लिक करने पर show my Friends नाम एक ऑप्शन है. दूसरे स्क्रीनशॉट में लोकेशन की ड्यूरेशन का विकल्प दिया गया है.
जब यूजर्स व्हॉट्सऐप चैट में जाकर अटैच आइकन पर क्लिक करेंगे तो यहां लोकेशन शेयर करते समय यूजर्स से समय सीमा पूछी जाएगी. समय सीमा में 15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटा के तीन विकल्प दिए जाएंगे. इसका फायदा ये है कि आप में रूचि रखने वाले लोग लगातार आपकी लाइव लोकेशन या मूवमेंट की जानकारी ले सकेंगे. व्हाट्सएप के भारत में फिलहाल 20 करोड़ यूजर्स हैं.