Advertisement
  • होम
  • टेक
  • दिवाली 2017 से पहले सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस की कीमत में 6000 रुपए की कटौती

दिवाली 2017 से पहले सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस की कीमत में 6000 रुपए की कटौती

हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 8 प्लस (Samsung Galaxy S8 Plus) की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है.

Advertisement
  • October 16, 2017 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 8 प्लस (Samsung Galaxy S8 Plus) की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है. अगर आप भी दिवाली 2017 पर नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो जल्दी कीजिए कहीं हाथ से मौका न छूट जाए. सैमसंग S8 के 4GB+64GB वाले मॉडल की कीमत 53,900 रुपए में मिल रहा है. सैमसंग गैलेक्सी एस 8 की कीमत में 4000 और गैलेक्सी एस प्लस की कीमत में 6000 रुपए की कटौती की गई है. सैमसंग लवर्स के लिए ये दिवाली गिफ्ट से कम नहीं है.
 
Samsung Galaxy S8 + के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 6.2 इंच की डिस्प्ले(1440×2960) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर  के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. 
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं और सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3500mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है.  
 
इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के गैलेक्सी एस 8 में 4G LTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है. अप्रैल 2017 में गैलेक्सी एस 8 को 57900 रुपए और एस 8 प्लस को 64900 रुपए में लॉन्च किया था. 
 

 

Tags

Advertisement