Advertisement
  • होम
  • टेक
  • दिवाली 2017: जियो को टक्कर देने के लिए वोडोफोन का 399 रु में 90GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल ऑफर

दिवाली 2017: जियो को टक्कर देने के लिए वोडोफोन का 399 रु में 90GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल ऑफर

दिवाली पर वोडाफोन ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एक नया प्लान उतारा है और ये जियो से ज्यादा डेटा देगा और 6 महीने की वैलिडीटी के साथ है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार वोडाफोन ने दिवाली ऑफर में 399 रुपए में नया प्लान निकाला है

Advertisement
  • October 14, 2017 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: दिवाली पर वोडाफोन ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एक नया प्लान उतारा है और ये जियो से ज्यादा डेटा देगा और 6 महीने की वैलिडीटी के साथ है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार वोडाफोन ने दिवाली ऑफर में 399 रुपए में नया प्लान निकाला है जो 6 महीने की वैलिडीटी के साथ है. इस ऑफर में अनलिमिटेड कॉल के साथ 90 जीबी डेटा है. वहीं एयरटेल, आईडिया, जियो और तो और पब्लिक सेक्टर की कंपनी बीएसनएल भी अपने ग्राहकों को बैक टू बैक नया ऑफर दे रही है.
 
ऐसे में कंपनियों के ये नए ऑफर यूजर्स के लिए बड़ा धमाका साबित हो रहे है.  एक तरफ जहां जियो 399 रुपए में 84 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दे रही है. इसके अलावा एयरटेल इतने ही रुपए में 28 दिन के लिये एक जीबी डेटा दे रही है. वहीं वोडाफोन का ये प्लान 399 रुपए का है और डेटा और  वैलिडिटी के मामले में बाकी से ज्यादा बेहतर हैं. क्योंकि इसमें 180 दिनों की वैलिडिटी के साथा 90 जीबी डेटा मिल रहा है.
 

अगर रिलायंस जियो के 399 रुपए के प्लान की बात करें तो ये अपने प्राइम यूजर्स को 399 रुपए में 84 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दे रही है. ये डेटा हर दिन 1 जीबी की FUP लिमिट के साथ आएगा. रिलायंस जियो में खास बात ये है कि इसने ‘दिवाली धन धना धन’ ऑफर पेश किया है, इसके तहत यूजर्स 399 रूपए का रीचार्ज करा कर मौजूदा टैरिफ प्लान का भरपूर फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स 399 रुपए के रीचार्ज पर पूरा 100 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा.
 

 

Tags

Advertisement