अमेजन को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार, 166 बार स्मार्टफोन्स मंगवाकर कुछ यूं लगाया 50 लाख का चूना
अमेजन को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार, 166 बार स्मार्टफोन्स मंगवाकर कुछ यूं लगाया 50 लाख का चूना
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं, हाल ही में एक नया मामला सामने आया है. इस नए मामले के बारे में पढ़ने के बाद आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. दिल्ली के 21 वर्षीय युवक शिवम चोपड़ा ने ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया को 50 लाख रुपए का चूना लगा दिया है.
October 12, 2017 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं, हाल ही में एक नया मामला सामने आया है. इस नए मामले के बारे में पढ़ने के बाद आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. दिल्ली के 21 वर्षीय युवक शिवम चोपड़ा ने ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया को 50 लाख रुपए का चूना लगा दिया है. अमेजन ने जांच की तो धोखधड़ी की जानकारी सामने आई जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. शिवम चोपड़ा होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुका है, वह हर बात अलग नाम और पते के साथ स्मार्टफोन को ऑर्डर करता था और डिलीवरी मिलने के बाद कहता था कि उसे खाली डिब्बा मिला है.
शिवम चोपड़ा ने इस तरह की हरकत केवल एक बार नहीं बल्कि पूरे 166 बार की है. इस तरह शिवम चोपड़ा ने अमेजन इंडिया से लगभग 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. शिवम चोपड़ा ने मार्च से धोखाधड़ी करना शुरू किया था. पुलिस ने पिछले हफ्ते ही युवक को गिरफ्तार किया था. अप्रैल और मई में शिवम चोपड़ा ने एप्पल, सैमसंग और वनप्लस स्मार्टफोन्स का ऑर्डर किया, उसने 225 मोबाइल का रिफंड क्लेम किया था और कंपनी ने उसे 166 फोन का रिफंड दिया.अमेजन से रिफंड लेने के बाद शिवम इन सभी स्मार्टफोन्स को ओएलएक्स या गफ्फार मार्केट में बेच देता था, शिवम के घर के पास ही रहने वाले टेलीकॉम स्टोर के मालिक सचिन जैन ने ही शिवम को 141 प्री-एक्टिवेटेड सिम 150 रुपए प्रति सिम के हिसाब बेची थी.
डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) मिलिंद डुंबरे ने बताया कि धोखाधड़ी को अंजान देने के लिए शिवम ने 141 सिम कार्ड और 50 ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया. शिवम ने अमेजन पर कई अकाउंट भी बनाए हुए थे. मिलिंद ने बताया कि वह अमेजन डिलीवरी बॉय को हर बार गलत पता देता था और जब वो मोबाइल लेकर आता था तो उसे कैश पेमेंट भी करता. पुलिस ने शिवम चोपड़ा के पास से 19 मोबाइल, 12 लाख रुपए नकद और 40 बैंक पासबुक को जब्त कर लिया है.
फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है HP Pavilion Power नोटबुक