नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है, कई ऐसे नए स्मार्टफोन्स हैं जो वॉटरप्रूफ टेक्नोलॉजी से लैस हैं लेकिन पुराने स्मार्टफोन्स वॉटरप्रूफ नहीं है जिस कारण फोन के पानी में गिर जाने की वजह से वह खराब हो जाते हैं. अगर आपका भी स्मार्टफोन पानी में गिर गया है तो घबराइए मत आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने पानी में गिरे स्मार्टफोन को भी सुरक्षित रख सकते हैं. आए दिन न जाने कितने ही स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं, कुछ ऐसे लेटेस्ट स्मार्टफोन्स हैं जो वॉटरप्रूफ हैं. कई बार गलती से फोन हाथ से छुट जाता है और सीधा पानी में गिर जाता है जिस कारण जेब पर सीधा हजारों रुपए का झटका लगता है.
टिप्स
1) अगर आपका भी स्मार्टफोन पानी में गिर गया है तो उसे ऑन करने की भूल न करें, ऐसा करने से फोन में शॉट सर्किट हो सकता है जो फोन के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
2) स्मार्टफोन को बंद करने के बाद मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड और बैटरी को भी निकाल दें, फोन के पानी में गिरने के बाद इन सभी को सबसे पहले निकालने की सलाह दी जाती है ताकि यह सब चीजें खराब न हो जाए.
3) नए स्मार्टफोन्स में इनबिल्ट बैटरी आ रही है ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि क्या करें तो बता दें कि फोन को ऑन करने की गलती तो भूलकर भी न करें लेकिन अगर बैटरी नहीं निकल सकती तो आप सिम और मेमोरी कार्ड को निकाल लें.
4) स्मार्टफोन के पार्ट्स को सुखाना जरूरी है, इसके लिए आप किसी भी सॉफ्ट क्लॉथ का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5) अगर आपके फोन में पानी की जगह कोई भी तरल पदार्थ गिर गया है तो फोन को रिपेयरिंग के लिए भेजें क्योंकि डैमेज होने की आशंका बढ़ जाती है.
6) अगर ज्यादा पानी स्मार्टफोन के अंदर चला गया है तो आप वैक्यूम ब्लोअर का भी इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन गौर करने वाली बात यहां ये है कि जिस वक्त आप ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हों उस वक्त फोन में मैमोरी कार्ड, सिम कार्ड आदि को निकाल लें.
7) अगर आपका फोन पानी में गिर गया है तो सबसे पहले फोन को चावल में डाल दें, ऐसा कहा जाता है कि चावल पानी को सोख लेते हैं ऐसे में फोन के ऑन होने की संभावना बढ़ जाती है.
8) अक्सर देखा गया है कि फोन के पानी में गिर जाने के बाद लोग हेयर ड्रायर से फोन को सुखाने की कोशिश करते हैं क्योंकि ड्रायर बहुत ज्यादा गर्म हवा फेंकता है जिस कारण फोन के सर्किट्स पिघल सकते हैं.