फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है HP Pavilion Power नोटबुक
फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है HP Pavilion Power नोटबुक
लैपटॉप निर्माता कंपनी HP ने प्रोफेशनलर्स के लिए एक नया लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है. HP Pavilion Power नोटबुक को तीन मॉडल्स में पेश किया गया है, अगर आप भी नया लैपटॉप खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आप एचपी के इस नोटबुक को शैडो ब्लैक और एसिड ग्रीन कलर में प्रमुख रिटेल ऑटलेट्स से खरीद सकते हैं.
October 10, 2017 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : लैपटॉप निर्माता कंपनी HP ने प्रोफेशनलर्स के लिए एक नया लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है. HP Pavilion Power नोटबुक को तीन मॉडल्स में पेश किया गया है, अगर आप भी नया लैपटॉप खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आप एचपी के इस नोटबुक को शैडो ब्लैक और एसिड ग्रीन कलर में प्रमुख रिटेल ऑटलेट्स से खरीद सकते हैं. HP Pavilion Power में Nvidia GeForce GTX 1050 ग्राफिक्स कार्ड और 7th Gen. क्वॉड कोर इंटेल प्रोसेसर दिया गया है. स्क्रीन साइज की बात की जाए तो ग्राहकों को इस नोटबुक में 15.6 इंच की फुल एचडी (1920×1080 pixels) IPS डिस्प्ले दी गई है.
साउंड के लिए एचपी के इस नए लैपटॉप में फुल HD IPS डिस्प्ले के साथ ‘B&O प्ले’ और HP ‘ऑडियो बूस्ट’ द्वारा ऑडियो दिया गया है. नोटबुक में 128GB पेरीफेरल कोम्पोनेंट इंटरकनेक्ट एक्सप्रेस (PCIe), सोलिड-स्टेट स्टोरेज डिवाइस (SSD) और 1TB हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) स्टोरेज जैसी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एसिड ग्रीन लाइटिंग के साथ बैकलीट कीबोर्ड भी दिया गया है. इसमें HP वाइड विजन कैमरा भी दिया गया है.
चार्जिंग सपोर्ट : HP Pavilion Power में लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की तरह फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस नोटबुक को आप 90 मिनट में 90 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. कपंनी की ओर से HP Pavilion Power में MS ऑफिस होम पहले से इंस्टॉल है. बता दें कि HP Pavilion Power की कीमत भारतीय बाजार में 77,999 रुपए तय की गई है. HP इंडिया के कंज्यूमर पर्सनल सिस्टम के प्रमुख अनुराग अरोड़ा ने कहा ये नोटबुक उन सभी लोगों के लिए पेश किया है जो हमेशा कुछ क्रिएटिव काम करने में यकीन रखते हैं. फोटोग्राफी के लिए HP वाइड विजन कैमरा भी दिया गया है. परर्फोंमेंस के लिए इस नोटबुक में 8GB DDR4 RAM दी गई है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 99,990 रुपए तक होगी.