ब्लैकबेरी Motion स्मार्टफोन लॉन्च, इस फोन में है ढेरों खूबियां
ब्लैकबेरी Motion स्मार्टफोन लॉन्च, इस फोन में है ढेरों खूबियां
हैंडसेट निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने मोशन स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ब्लैकबेरी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक के बाद एक पावरफुल फीचर्स से लैस स्मार्टफोन उतार रही है. BlackBerry Motion स्मार्टफोन काफी हद तक BlackBerry KEYOne स्मार्टफोन से मेल खाता है.
October 9, 2017 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने मोशन स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ब्लैकबेरी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक के बाद एक पावरफुल फीचर्स से लैस स्मार्टफोन उतार रही है. BlackBerry Motion स्मार्टफोन काफी हद तक BlackBerry KEYOne स्मार्टफोन से मेल खाता है. BlackBerry Motion स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. अगर आप भी ब्लैकबेरी स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो BlackBerry Motion स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
BlackBerry Motion स्मार्टफोन के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले (720*1280) दी गई है जो पतले बेज़ल लेस है.
2) इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 32GB है जिसे मोरी कार्ड की मदद से आप इसे 2TB तक बढ़ा सकते हैं.
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा 12MP का और और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4000mmAh की बैटरी दी गई है.
6) सुरक्षा के लिहाज से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
7) ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 7.1.1 नॉगट सपोर्ट करता है.
8) BlackBerry Motion में बैटरी को चार्ज करने के लिए 3.0 सपोर्ट टेक्नोलॉजी दी गई है.
बता दें कि ब्लैकबेरी ने टेक्नोलॉजी वीक कॉन्फ्रेंस में पेश किया है, एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 460 डॉलर होने की संभावना है. ब्लैकबेरी ने जानकारी दी है कि फोन में कुछ बेहद ही अनोखे मज़ेदार फीचर भी हैं. बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन की बिक्री अभी सिर्फ सउदी अरब और दुबई में होगी. अभी ये बात साफ नहीं है कि भारत में BlackBerry Motion को कब लॉन्च किया जाएगा.